Edited By Mohammad Kumail, Updated: 19 May, 2023 03:29 PM

बीते 28 दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान अपने हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठे हैं। उनके इस धरने को तमाम राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक संस्थाओं का लगातार समर्थन मिल रहा है...
बहादुरगढ (प्रवीण धनखड़) : बीते 28 दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान अपने हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठे हैं। उनके इस धरने को तमाम राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक संस्थाओं का लगातार समर्थन मिल रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहलवानों का धरना विपक्ष के इशारे पर हो रहा है, विपक्ष के लोग धरने प्रदर्शन करवाते रहते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री द्वारा जनसंवाद के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की पिटाई और बाहर निकालने वाली घटना पर बनवारी लाल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पीस ऑफ माइंड डिस्टर्ब करने के कारण कई बार ऐसी बातें हो जाती हैं। मुख्यमंत्री को भी एहसास है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।
बता दें कि सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल बहादुरगढ में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों से संवाद और महाजनसंपर्क अभियान चलाने के दिशा-निर्देश भी दिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)