Edited By Shivam, Updated: 30 Mar, 2019 11:22 AM

श्री बाबा मस्तनाथ मठ के पीठाधीश्वर व बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत बाबा बालकनाथ योगी को भारतीय जनता पार्टी ने अलवर लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने का निर्णय लिया है। टिकट पक्की होने की सूचना पर बाबा मस्तनाथ मठ के सभी कर्मचारी...
रोहतक (मैनपाल): श्री बाबा मस्तनाथ मठ के पीठाधीश्वर व बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत बाबा बालकनाथ योगी को भारतीय जनता पार्टी ने अलवर लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने का निर्णय लिया है। टिकट पक्की होने की सूचना पर बाबा मस्तनाथ मठ के सभी कर्मचारी, भक्त अनुयायी, उनके सर्मथकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बता दें कि अलवर लोकसभा क्षेत्र से पहले भी महंत बाबा बालकनाथ जी योगी के गुरु ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी सांसद रह चुके हैं। अपनी लम्बी बीमारी व असमय मृत्यु के कारण उनके कुछ सपने कुछ योजनाएं जो अधूरी रह गई थीं उन्हें पूरा करने के लिए महंत बाबा बालकनाथ जी योगी अलवर क्षेत्र से चुनाव लडऩे का मन पहले ही बना चुके थे।
रोहतक लोकसभा सीट से भी बाबा बालकनाथ का नाम रहा चर्चा में रोहतक लोकसभा के लिए भी महंत बालकनाथ योगी का नाम खासा चर्चा में रहा। बाबा मस्तनाथ मठ का संबंध शिक्षा, धर्म, समाज सेवा, हठयोग के लिए प्रसिद्ध रहा है। श्री बाबा मस्तनाथ मठ के पूर्व के महंत श्रीयुत श्रेयोनाथ भी पहले राजनीति के क्षेत्र में अपना परचम लहरा चुके हैं।