'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' का बदमाशों का खौफ नहीं! बहादुरगढ़ में दिन-दहाड़े 2 गाड़ियों में की चोरी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Nov, 2025 05:34 PM

bahadurgarh crime miscreants broke two vehicles windows and looted them

बहादुरगढ़ शहर में सोमवार को दिन-दहाड़े बदमाशों ने रोहतक-दिल्ली रोड पर एक्सिस बैंक व YES बैंक के निकट 2 गाड़ियों के शीशे तोड़कर रुपये, लैपटॉप निकालने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : एक तरफ हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर बहादुरगढ़ शहर में  बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में बहादुरगढ़ शहर में सोमवार को दिन-दहाड़े बदमाशों ने रोहतक-दिल्ली रोड पर एक्सिस बैंक व YES बैंक के निकट 2 गाड़ियों के शीशे तोड़कर रुपये, लैपटॉप निकालने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के इसापुर का निवासी संजय सोमवार की दोपहर को यहां एक्सिस बैंक के निकट स्थित एक ऑफिस में आया था। उसने अपनी गाड़ी बाहर सड़क किनारे खड़ी कर दी। करीब 15 मिनट बाद बाहर निकला तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था। देखा तो उसके अंदर से बैग गायब था। बैग में लैपटॉप व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सिटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित YES बैंक के पास से भी एक महिला की गाड़ी का शीशा तोड़कर पर्स चुराने की बात सामने आई है। शातिरों ने पैसे निकालकर कुछ दूरी पर स्थित पूर्व विधायक के कार्यालय के बाहर पर्स फेंक दिया। महिला की तरफ से फिलहाल पुलिस को कोई सूचना या शिकायत नहीं दी गई है। उधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। 

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी यहां एक बैंक कर्मी की गाड़ी के शीशे तोड़कर वारदात की गई थी। दिन दहाड़े हो रहीं ये वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस चोरों को आखिर कैसे ढूंढती है और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!