Assistant Professor Recruitment : SC अभ्यर्भियों को दोबारा जमा कराने होंगे जाति प्रमाण पत्र, ये है Last Date

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Feb, 2025 03:22 PM

assistant professor recruit sc candidates will have to submit caste certificate

हरियाणा में HSSC की ओर से अब असिस्टेंट प्रोफेसर-कॉलेज कैडर की भर्ती में अब SC वर्गीकरण के अनुसार आरक्षण किया जाएगा। यह भर्ती 2424 पदों पर हो रही है। SC में आवेदन करने वालों को अब DSC व OSC के जाति प्रमाण पत्र बनवाकर जमा कराने होंगे।

चंडीगढ़ : हरियाणा में HSSC की ओर से अब असिस्टेंट प्रोफेसर-कॉलेज कैडर की भर्ती में अब SC वर्गीकरण के अनुसार आरक्षण किया जाएगा। यह भर्ती 2424 पदों पर हो रही है। SC में आवेदन करने वालों को अब DSC व OSC के जाति प्रमाण पत्र बनवाकर जमा कराने होंगे। इसके लिए कमीशन की ओर से 1 से 15 मार्च तक पोर्टल खोला जाएगा। इसके लिए पिछले साल अगस्त में आवेदन जमा किए गए थे। लेकिन नवंबर में सरकार ने SC में वर्गीकरण कर उसके अनुसार आरक्षण में बदलाव कर दिया। 

अब इसके अनुसार ही सीटें तय होंगी। पोर्टल ओपन होने के बाद नए आवेदन भी होंगे। ऐसे में DSC व OSC श्रेणी के नए अभ्यर्थी अब इस पत्र के जारी होने के पश्चात आवेदन कर रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी का स्पष्ट उल्लेख करते हुए DSC या OSC के रूप में आवेदन करना होगा। उन्हें सक्षम अधिकारी से नया सर्टिफिकेट बनवाना होगा। 

इन्हें दोबारा देना होगा शुल्क

HSSC अनुसार जिन SC अभ्यर्थियों ने पहले ही अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर दिया था, लेकिन वे प्रिंटआउट निकालने के बाद साइन किया हुआ आवेदन पत्र अपलोड नहीं कर सके थे या अपने पिछले आवेदन पत्र में अपनी श्रेणी, योग्यता आदि से संबंधित गलत विवरण भरा था अब उन्हें पहले वाला आवेदन पत्र रद्द करना होगा। उन्हें शुल्क का देते हुए दोबारा आवेदन पत्र जमा करना होगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!