Assembly election 2019: चुनाव आयोग ने 21 मतदान केंद्रों के बदले भवन

Edited By Isha, Updated: 19 Oct, 2019 10:55 AM

assembly election commission building in lieu of 21 polling stations

फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर 21 मतदान केंद्रों के भवनों को बदला गया है। इसके अलावा मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने .........

फरीदाबाद (ब्यूरो) : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर 21 मतदान केंद्रों के भवनों को बदला गया है। इसके अलावा मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने पर 9 सहायक मतदान केंद्र (ऑग्जिलरी बूथ) बनाए गए हैं। यह जानकारी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटरनिगं अधिकारी एवं उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) अमित कुमार ने दी।

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए विधानसभा क्षेत्र में 21 मतदान केंद्रों के भवनों को बदला गया है । इनमें मतदान केंद्र नम्बर 12,13 व 14 के भवन को बदल कर पुराना सामुदायिक भवन नजदीक डिलाइट होटल ए सी नगर में, मतदान केंद्र नम्बर 15 को बदल कर डा. भीम राव अम्बेडकर बाल विद्या निकेतन मीडल स्कूल राम नगर में, मतदान केंद्र नम्बर 31क, 32क, 33 व 33 क को बदल कर मार्डन डीपीएस सैक्टर-87 फरीदाबाद में तथा मतदान केंद्र नम्बर 52, 53 व 54 को बदल कर नई अग्रवाल धर्मशाला में किया गया है।

इसी प्रकार मतदान केंद्र नम्बर 58, 59, 59क व 60 के भवन को बदल कर एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर-19 फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नम्बर 93, 94 व 95 को बदल कर राजकीय महिला आईटीआई सैक्टर-18 फरीदाबाद में तथा मतदान केंद्र नंबर 135,136 व 137 को बदल कर नया सामुदायिक भवन अजरौदा में किया गया है। रिटरनिंग अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 15 सौ से अधिक हो गई है, उनके साथ ही 9 ऑग्जिलरी बूथ अर्थात सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इनमें मतदान केंद्र नम्बर 31क, 32क व 33 क मार्डन डीपीएस सैक्टर-87 फरीदाबाद में, मतदान केंद्र संख्या 49क व 50 क बीएलसी आदर्श पब्लिक स्कूल, भारत कालोनी गली नम्बर तीन, नहर पार बनाये गए है। इसी प्रकार, मतदान केंद्र संख्या 59 क एबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैक्टर-19 फरीदाबाद में, मतदान केंद्र नम्बर 144 क  एपीजे स्कूल सैक्टर-15 में, मतदान केंद्र नम्बर 195 क राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही में तथा मतदान केंद्र नम्बर 204 क कारमेल कोनवेनट विद्यालय सैक्टर-7 सीही फरीदाबाद में बनाये गए हैंं।

चुनाव के दिन ड्यूटी पर रहने वाले  कर्मचारियों का 22 को रहेगा अवकाश : हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 में चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त किए गए कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए 22 अक्तूबर मंगलवार को अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतोनुसार जो अधिकारी व कर्मचारी विधानसभा चुनाव के संबंध में 20 व 21 अक्तूबर को चुनाव ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे, उन्हें 22 अक्तूबर को अवकाश प्रदान किया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!