Edited By Yakeen Kumar, Updated: 14 Dec, 2025 04:35 PM

ASI संदीप लाठर सुसाइड केस को लेकर नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। जुलाना क्षेत्र की खाप पंचायत ने मृतक के ममेरे भाई संजय देशवाल के कार्यालय पहुंचकर बैठक की और सरकार की ओर से अब तक की गई कार्रवाई पर असंतोष जताया।
जुलाना : ASI संदीप लाठर सुसाइड केस को लेकर नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। जुलाना क्षेत्र की खाप पंचायत ने मृतक के ममेरे भाई संजय देशवाल के कार्यालय पहुंचकर बैठक की और सरकार की ओर से अब तक की गई कार्रवाई पर असंतोष जताया। पंचायत में स्पष्ट कहा गया कि सरकार द्वारा किए गए आश्वासनों में से एक भी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है, जिससे परिवार और समाज में रोष है।
बैठक के दौरान संजय देशवाल ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर संदीप लाठर को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई थी। मुख्यमंत्री की ओर से भरोसा दिलाया गया था कि इस विषय पर अधिकारियों की एक टीम काम कर रही है, लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया।
एक दिन की सैलरी नहीं दी
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस महानिदेशक (DGP) की ओर से एक पत्र जारी कर प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों की एक दिन की सैलरी पीड़ित परिवार को देने की बात कही गई थी। इसके लिए अधिकारियों का अलग-अलग स्लैब भी तय किया गया था, लेकिन अब तक प्रदेशभर से यह राशि एकत्र नहीं हो पाई है। इस मुद्दे को भी पंचायत में गंभीरता से उठाया गया।
लाढ़ोत गांव में किया था सुसाइड
गौरतलब है कि ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को रोहतक के गांव लाढोत में अपने मामा के खेतों में बने में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी। सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और 4 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें एक आईपीएस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)