भाजपा और कांग्रेस से जनता का मोह भंग, AAP तीसरा विकल्प: अशोक तंवर

Edited By Saurabh Pal, Updated: 02 Jul, 2023 07:07 PM

ashok tanwar said in sonipat public disenchantment with bjp and congress

गांव राठधाना में रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर पहुंचे। इस मौके पर आप नेता तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कि प्रदेश के लोगों का दोनों पार्टियों से मोहभंग हो चुका है। 2024 में आम आदमी पार्टी प्रदेश में...

सोनीपत (सन्नी मलिक) : जनपद के गांव राठधाना में रविवार को आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर पहुंचे। इस मौके पर आप नेता तंवर ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कि प्रदेश के लोगों का दोनों पार्टियों से मोहभंग हो चुका है। 2024 में आम आदमी पार्टी प्रदेश में सरकार बनाएगी। वहीं कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी को लेकर तंवर ने कहा कि गुटबाजी कभी भी खत्म नहीं हो सकती है। कांग्रेस नेताओं के पास ऐसी कई दवा या  फेविकोल नहीं है जो कांग्रेस पार्टी के नेताओं को एकजुट कर दे।

अशोक तंवर से जुलाना में जेजेपी की रैली को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो खुश हैं वो रैली कर रहे हैं और जो खुश नहीं हैं वो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी से कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो परेशान ना हो और कांग्रेस पार्टी से भी लोगों का मोहभंग हो चुका है। इन दोनों पार्टियों से लोग आने वाले चुनाव में हिसाब लेंगे। आने वाले 2024 के चुनाव में आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश में सरकार बनाएगी। तंवर ने कहा कि बीजेपी पार्टी कोई क्रांतिकारियों की रैली नहीं कर रही है।

जहां भी बीजेपी पार्टी या उसकी सहयोगी पार्टी की रैली होती है आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है। इससे यह साबित होता है कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी मजबूत हो रही है और प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को ही वोट करेगी। आम आदमी पार्टी ब्लॉक स्तर से गांव स्तर तक अपने संगठन को मजबूत कर रही है। आने वाले समय में केजरीवाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

इस दौरान अशोक तंवर ने बताया कि कांग्रेस प्रभारी भी अब तो मान चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी है। इससे बड़ा सबूत कुछ नहीं हो सकता है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आएगा यह गुटबाजी और ज्यादा बढ़ेगी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं के पास कोई भी दवाई, घोल, फेवीकोल नहीं है जो कांग्रेस पार्टी के नेताओं को एक कर दे।

वहीं बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि या तो दोनों पार्टियां अपना गठबंधन धर्म निभाए या फिर गठबंधन तोड़ दें। यह लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं और लोगों के प्रति ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं। जिस कारण ऐसे बयान सामने आ रहे हैं। रोज एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। यह सब जनता जानती है और आने वाले समय में प्रदेश की जनता इसका हिसाब लेगी। अगर जनता को 23 में मौका मिल तो ठीक वरना 2024 में जनता इसका हिसाब पार्टियों से लेगी और अब विकल्प में आम आदमी पार्टी आ चुकी है। आम आदमी पार्टी ही प्रदेश में सरकार बनाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!