प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीखे सुर में नजर आए अशोक तंवर

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 02 Jan, 2019 03:32 PM

ashok tanwar appeared in sharp spell during the press conference

गुरुग्राम पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के काले कारनामे जनता के सामने आने लगे हैं...

गुरुग्राम (मोहित कुमार): गुरुग्राम में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रेस वार्ता कर हरियाणा में सतारूढ भाजपा को कठघरे में खड़ा कर दिया और आरोप लगाया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी भी घोटालों में लिप्त है जो अब सामने आने लगे हैं। अशोक तंवर ने कहा कि हाल ही में गुरुग्राम के सैक्टर-12 इलाके की 3.5 एकड जमीन जो कि अधिग्रहण के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने किसानों का मुआवजा लौटाकर कुछ खास लोगों के हाथों में बिकवा दी। उसका खुलासा भी भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के डिप्टी मेयर के पति व अन्य कई भाजपा पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उन्होंने इस पर मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि यह विभाग मुख्यमंत्री हरियाणा के अधीन आता है, इसलिए इसका जवाब भी मुख्यमंत्री को देना चाहिए। यदि मुख्यमंत्री का इस पर कोई जवाब नहीं दे पाता तो कांग्रेस इस मुद्दे को उठाएगी और जींद उपचुनाव में यही मुद्दा गूंजेगा।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सैक्टर-12 की इस बेशकीमती जमीन घोटाले में हरियाणा भाजपा के कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव के करीबियों के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं इस पर उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी कांग्रेसी का नाम सामने आता है तो कानून सबके लिए बराबर उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम के कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय व आसपास बनी अन्य बिल्डिंगों की जगह जो कि गुरुग्राम नगर निगम की जमीन है, वंहा गुरुग्राम नगर निगम द्वारा मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया है। इसी के चलते कांग्रेस कार्यालय व अन्य बिल्डिंग मालिकों को दो दिन का समय दिया है कि वो अपना सामान निकाल कर बिल्डिंग खाली कर दें ताकि इन भावनों को तोड़कर यहा पार्किंग बनाई जा सके। इस पर भी अशोक तंवर ने ब्यान देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय सन् 1947 से बना हुआ है और यहां के बिजली बिल भी आते हैं तो नगर निगम किस अधिकार से इसे तोड़ सकता है। नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों ने यदि इसे तोड़ने की हिमाकत भी की तो इसका जवाब दिया जाएगा और कोर्ट का सहारा भी लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!