Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Sep, 2023 05:49 PM

सरकार द्वारा आशा वर्कर्स की मांगों को अनदेखा किया जाने से नाराज आशा वर्कर ने आज हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास के घेराव की घोषणा की थी। लंबे समय से अपने हक के लिए लड़ रही आशा वर्कर्स आज अंबाला बस स्टैंड पहुंची और प्रदर्शन किया।
अंबाला( अमन कपूर): सरकार द्वारा आशा वर्कर्स की मांगों को अनदेखा किया जाने से नाराज आशा वर्कर ने आज हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास के घेराव की घोषणा की थी। लंबे समय से अपने हक के लिए लड़ रही आशा वर्कर्स आज अंबाला बस स्टैंड पहुंची और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान थालियां बजाते हुए आशा वर्कर ने सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस मौके पर कई जिलों से आई आशा वर्करों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी मांगो को पूरा करने की अपील की। पुलिस प्रशासन को मामले की भनक लगते ही 2 डीएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने अंबाला कैंट बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों को 6 बसों में भरकर अज्ञात स्थान पर भेज दिया।
पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर प्रदर्शन कर रही हैं। उनका कहना है कि सरकार उन्हें मात्र चार हज़ार रुपये मेहनताना दे रही है। जबकि इसे बढ़ाकर 26 हज़ार किया जाना चाहिए। इसी को लेकर आज हरियाणा के विभिन्न जिलों से सैकड़ो आशा वर्कर अंबाला कैंट बस स्टैंड पहुंची। यहां उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मौके पर आशा वर्कर ने तालियां व थालियां बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया।
आशा वर्कर प्रधान ने बताया कि उनकी केवल यही मांग है कि उन्हें स्थाई वर्कर का दर्जा दिया जाए और न्यूनतम वेतन 26 हजार सुनिश्चित किया जाए। क्योंकि उनसे वेतन के मुकाबले काम अधिक लिया जाता है अब तो सरकार आशा वर्कर्स से ऑनलाइन काम भी करवाती है। जिससे उन पर काम का दबाव जायदा रहता है। यूविन एप पर ऑनलाइन काम के दबाव के चलते हाल ही में सरकार द्वारा एक लेटर जारी किया गया। जिसमें कई आशा वर्कर्स को काम से ये हवाला दे कर निकाल दिया गया कि वे काम नहीं करना चाहती।
आशा वर्कर प्रधान ने साफ तौर पर कहना आशा वर्कर्स काम से कभी पीछे नहीं हटी हैं। जरूरत है तो सिर्फ उन्हें ऑनलाइन काम सिखाने की, जिसके इंसेंटिव की भी वे मांग करती हैं। यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो उनका धरना प्रदर्शन अनिश्चित कालीन हड़ताल का भी रुप ले सकता है। उन्होंने कहा कि आज भी हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल के निवास स्थान पर जाकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन व घेराव करना चाहती हैं। वे सरकार के कान तक अपनी जायज मांग को पहुंचाना चाहती हैं, ताकि गूंगी बहरी सरकार को उनकी मांगों बारे पता चल सके। इस दौरान भारी पुलिस बल लगाकर आशा वर्क्स को हिरासत में ले लिया गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)