अरविंद शर्मा ने विधायको को विधानसभा में दी जिलेबियों की पार्टी

Edited By Isha, Updated: 17 Mar, 2025 07:20 PM

arvind sharma gave a party of jilebis to the mlas in the assembly

देश विदेश में अपनी प्रसिद्धि का लोहा मनवा चुकी गोहाना की जलेबियां हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी खूब चर्चा का विषय बनी थी। उसके बाद हरियाणा के सदन पटल पर दो वरिष्ठ एवं कद्दावर नेताओं अरविंद

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): देश विदेश में अपनी प्रसिद्धि का लोहा मनवा चुकी गोहाना की जलेबियां हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी खूब चर्चा का विषय बनी थी। उसके बाद हरियाणा के सदन पटल पर दो वरिष्ठ एवं कद्दावर नेताओं अरविंद शर्मा तथा रामकुमार गौतम इसकी शुद्धता को लेकर आपस में कड़े कटाक्ष करते हुए नजर आए थे। गोहाना के स्थानीय विधायक एवं हरियाणा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने इसकी शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए हरियाणा विधानसभा परिसर में ही सोमवार को मातूराम की प्रसिद्ध जलेबियां बनवा डाली। इसके लिए स्वयं गोहाना से स्वर्गीय मातुराम की तीसरी पीढ़ी यानी उनके पोत्रों को बुलाया गया था। जिन्होंन देसी घी में इन जलेबियां को स्वम् अपने हाथों से बनाया।


गोहाना की जलेबियों का मुद्दा हो चुका है भाजपा के लिए फलदाई साबित

बता दे कि डॉक्टर अरविंद शर्मा ने इन जिलेबियों को विधायकों मंत्रियों तथा पत्रकार बंधुओ के लिए बनवाया था। यह जलेबियां पूर्व में भाजपा के लिए एक वरदान साबित हो चुकी है। क्योंकि इन जलेबियां का मुद्दा सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा गोहाना के मंच से उठाया गया था। जिसे लेकर काफी दिनों तक प्रदेश के लगभग हर विधानसभा के मंच पर भाजपा ने राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए गोहाना की जलेबियों के मुद्दे को कैश किया। सोशल मीडिया और मीडिया में भी गोहाना की जलेबियां खूब चर्चा का विषय बनी थी।


अरविंद शर्मा ने सदन में की थी जलेबी की पार्टी देने की घोषणा

बता दें कि गोहाना की इन जलेबियां को लेकर सदन पटल पर बार-बार जब दो वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक दूसरे पर कटाक्ष किए जा रहे थे तो हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण द्वारा सभी को रोकते हुए यह बात कही गई थी कि गोहाना की जलेबियों का जिक्र बार-बार करके मुंह में पानी ला दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि आप इसको कब खिलाओगे। इस पर अरविंद शर्मा ने सदन में घोषणा की थी कि 17 मार्च को गोहाना की जलेबी की पार्टी मेरी ओर से की जाएगी तो 17 मार्च को उन्होंने स्वर्गीय मातु राम जी के पौत्रों को इनविटेशन देकर यह जलेबियां बनाने का आग्रह किया था। इस पर नीरज गुप्ता एवं विजय कुमार विधानसभा परिसर में यह जिलेबिया बनाते हुए नजर आए जो कि दूध रबड़ी के साथ सर्व की गई।सभी विधायकों मंत्रियों और पत्रकारों अधिकारियों ने खाकर खूब इनकी तारीफ की

PunjabKesari

देश की राजधानी के विधानसभा चुनाव में भी हो चुका गोहाना की जलेबियों का जिक्र

गौरतलब है कि हरियाणा के गोहाना की इन जलेबियां का जिक्र देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी सुनने को मिला था और हरियाणा में आम लोगों की बैठको व चौपालो में भी इन जलेबियां का जिक्र आमतौर पर आज भी सुनने को कहीं-कहीं मिल जाता है।


गोहाना में मौजूद 100 में से केवल 3 दुकानों के असली होने का दावा

बता दे कि हरियाणा के गोहाना में मातुराम के नाम से लगभग 100 से अधिक दुकान मौजूद है। जहां इस प्रकार की जलेबियां राखी और बनाई जाती देखी जा सकती है। जो कि सभी मातुराम की असली दुकान होने का दावा करते हैं। इस बात की चर्चा जब मातुराम के पोत्र नीरज गुप्ता एवं विजय कुमार से की गई तो उन्होंने बताया कि सभी का काम मेरे दादाजी के नाम से चल रहा है। इससे हमें कोई एतराज नहीं। सब पर भगवान की कृपा होनी चाहिए। मेरे दादाजी ने 1957 में यह जलेबी बनाना शुरू किया था और आज तक हमने इसकी क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया लेकिन जब कभी अन्य दुकानों पर ईनकी क्वालिटी डाउन दिखती है तो बहुत दुख होता है। दादाजी की इमेज डाउन होती है जबकि पूरे गोहाना में हमारी केवल तीन दुकानें हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!