Edited By Manisha rana, Updated: 06 Mar, 2025 12:26 PM

हरियाणाा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। करनाल में कैथल रोड पर एक हादसा हो गया जिसमें कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल है।
करनाल: हरियाणाा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। करनाल में कैथल रोड पर एक हादसा हो गया जिसमें कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल है।
दरअसल करनाल में कैथल रोड पर पुलिस लाइन के पास कैथल की तरफ से ट्रक आ रहा था। ट्रक चालक ने स्पीड ब्रेकर होने की वजह से अचानक ब्रेक लगा दी। तभी पीछे से गाड़ी आ रही थी, जिसकी ब्रेक नहीं लगी। वह गाड़ी ट्रक के अंदर जा घुसी। इस हादसे में व्यक्ति कई देर तक कार के अंदर ही फंसा रहा है। तभी वहां करनाल STF की गाड़ी आ रही थी, जिन्होंने गाड़ी से उस व्यक्ति को बाहर निकाला। जिसके बाद उसे इलाज के लिए पहले करनाल के नागरिक अस्पताल और उसके बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति आर्मी अफसर बताया जा रहा है। जिसकी हालत गंभीर है।
हादसे के बाद लगा जाम
बता दें कि हादसे के बाद कई देर तक कैथल रोड पर जाम रहा। फिलहाल दोनों वाहनों को कैथल रोड से साइड कर दिया है ताकि कोई और हादसा ना हो। पुलिस प्रशासन लोगों से यही अपील करता है कि ध्यान से वाहन चलाएं ताकि हादसों से बचा जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)