पुलिस चुनाव ड्यूटी पर और हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर किया घर खाली

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Mar, 2025 03:29 PM

armed miscreants robbed in gurgaon after family hostage

मतदान से एक दिन पूर्व जहां पुलिस शहर और मतदान की सुरक्षा कर रही थी वहीं, हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। हरियाणा के सबसे पुराने बने सेक्टर में हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बना लिया और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार...

गुड़गांव,(ब्यूरो): मतदान से एक दिन पूर्व जहां पुलिस शहर और मतदान की सुरक्षा कर रही थी वहीं, हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। हरियाणा के सबसे पुराने बने सेक्टर में हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बना लिया और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हैरत की बात यह है कि नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए परिवार के साथ मारपीट करने के साथ ही जाते वक्त सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-4 चौकी पुलिस सहित अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-4 के मकान नंबर 963 में डॉक्टर कृष्ण चंद खुराना अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात को करीब आठ बजे वह अपनी पत्नी मंजू के और दो मेड  कुमकुम और मुस्कान के साथ घर पर मौजूद थे। मंजू खाना खा रही थी और मेड किचन में थी। तभी छह नकाबपोश हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुस गए जिन्होंने सभी को काबू कर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने मंजू और कृष्ण चंद खुराना को एक कमरे में बंद कर मारपीट शुरू कर दी जबकि दोनों मेड को उन्होंने बाथरूम में बंद कर दिया। इन सभी के साथ उन्होंने मारपीट की तो महिलाएं चिल्लाने लगी जिसके बाद बदमाशों ने मारपीट करते हुए सभी को गन पॉइंट पर ले लिया और गहने, नकदी लूट ली।

 

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि इसी दौरान उनका बेटा संचित भी घर आ गया जिसे भी बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट करनी शुरू कर दी। वारदात के बाद आरोपियों ने घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर उखाड़ ली और मौके से फरार हो गए। जाते हुए आरोपी घर के गेट को बाहर से बंद कर गए। किसी तरह संचित ने खुद को बंधन मुक्त किया और छत के रास्ते से पड़ोसियों के घर जाकर अपने भाई राजीव को पूरा घटनाक्रम बताया और घर का गेट खोला। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हैरत की बात यह है कि जिस सेक्टर-4 में यह वारदात हुई उसी सेक्टर में सेक्टर-9 थाने के अंतर्गत आने वाली सेक्टर-4 की पुलिस चौकी है। सुरक्षा के मद्देनजर जहां पुलिस शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस होने का दावा कर रही थी वहीं, पुलिस की नाक के नीचे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन देखना यह होगा कि पुलिस इन बदमाशों को कब तक काबू कर पाती है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!