अनुराग ढांडा बोले- बद से बद्तर होती जा रही है प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था, 36 हजार टीचिंग स्टाफ के पद खाली

Edited By Manisha rana, Updated: 23 Sep, 2023 05:40 PM

anurag dhanda said  the education state is going from bad to worse

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार को प्रदेश के कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार...

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार को प्रदेश के कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के खाली पदों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क करने का काम किया है। स्कूली शिक्षा व्यवस्था के साथ उच्चतर शिक्षा भी बद से बद्तर होती जा रही है। पिछले चार साल से कॉलेजों में कोई भर्ती नहीं हुई है। 

नौकरी के इंतजार में दर-दर की ठोकरें खा रहे युवा 

अनुराग ढ़ांडा ने कहा कि खट्टर सरकार में प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है। उच्च शिक्षा प्राप्त हजारों युवा नौकरी के इंतजार में दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। 2019 से कॉलेजों में कोई भर्ती नहीं हुई है। 4700 से ज्यादा टीचिंग स्टाफ के पद खाली हैं। वहीं हरियाणा के स्कूलों के भी यही हालात हैं। 36 हजार से ज्यादा टीचिंग स्टाफ के पद खाली हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के पीएचडी और नेट पास युवाओं की उम्र निकलती जा रही है, लेकिन खट्टर सरकार का हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने की कोई योजना नहीं है। प्रदेश में आलम ये है कि युवाओं ने अब विदेशों का रुख करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में प्रदेश के हालात ऐसे हैं कि युवाओं को अपना भविष्य धूमिल नजर आने लगा है। बेरोजगारी के कारण युवा अपराधों में भी संलिप्त हो रहे हैं। 

इस दौरान अनुराग ढ़ांडा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि खट्टर सरकार कॉलेजों और स्कूलों में टीचिंग स्टाफ की भर्तियां क्यों नहीं निकाल रही है? हरियाणा सरकार का बजट कहां खर्च हो रहा है? क्या मंत्रियों के ऐशो आराम पर बजट खर्च किया होता है? देश में सबसे खराब शिक्षा व्यवस्था हरियाणा की बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार की कार्यशैली से लग रहा है कि इनकी युवाओं को रोजगार देने की कोई नियत नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!