Antim Panghal बनी उलानबटार ओपन रैंकिंग सीरीज की चैंपियन, शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक किया हासिल

Edited By Manisha rana, Updated: 31 May, 2025 10:22 AM

antim panghal became the champion of ulaanbaatar open ranking series

भारतीय पहलवानों ने बीते दिन शुक्रवार को मंगोलिया में उलानबटार ओपन 2025 रेसलिंग रैंकिंग सीरीज में अपना दबदबा कायम किया और चार स्वर्ण पदक सहित छह पदक अपने नाम किए।

हिसार : भारतीय पहलवानों ने बीते दिन शुक्रवार को मंगोलिया में उलानबटार ओपन 2025 रेसलिंग रैंकिंग सीरीज में अपना दबदबा कायम किया और चार स्वर्ण पदक सहित छह पदक अपने नाम किए। हिसार जिले के गांव भगाना की  बेटी पेरिस 2024 ओलंपियन अंतिम पंघाल ने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम का नेतृत्व किया। 

सेमीफाइनल में मंगोलिया की अरिंजाया ओडोनचिमेग को 10-0 से हराने के बाद अंतिम ने नतालिया मालिशेवा के खिलाफ एक और शानदार 10-0 की जीत के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।

उलानबटार ओपन UWW रैंकिंग सीरीज कैलेंडर का तीसरी प्रतियोगिता है और इसमें 200 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया है। आज पांच महिला फ्रीस्टाइल वर्ग और पुरुष फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक के मुकाबलों के पहले सेट के साथ मुकाबला जारी रहेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!