Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Feb, 2025 06:41 PM
![anil vij suspended chief engineer of hectl order gurugram](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_16_50_208199660vij-ll.jpg)
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अनुशंसा पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
डेस्कः हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अनुशंसा पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HETCL) के मुख्य अभियंता अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलबंन के बाद मुख्य अभियंता अनिल कुमार का मुख्यालय पंचकूला निर्धारित किया गया है।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि गत 9 फरवरी 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर-107 के 220 केवी सबस्टेशन के 33 केवी जीआईएस में आग लगने की घटना की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इस घटना के कारण गुरुग्राम की लगभग 22 सोसाइटियों और अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी।
आगे उन्होंने कहा कि इस घटना की रिपोर्ट उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को न देने पर ऊर्जा मंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया है और मुख्य अभियंता अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)