Edited By Manisha rana, Updated: 23 Apr, 2025 12:37 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बड़े आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कि यह बहुत दुखदाई घटना है
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर बड़े आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कि यह बहुत दुखदाई घटना है और मैं यह बताना चाहता हूं कि यह नरेंद्र मोदी का भारत है, कहां होगा, कब होगा, कैसे होगा यह तो मैं नहीं जानता लेकिन एक बात जानता हूं कि इनको ऐसा करारा जवाब दिया जाएगा कि इस प्रकार का कभी यह दोबारा दुशास नहीं कर सकेंगे और न ही इनको भेजने वाले यह सोच सकेंगे।
घटना में हरियाणा के एक नेवी लेफ्टिनेंट भी अपनी जान गवा चुका है और आतंकियों ने नाम पूछ-पूछ कर यह हत्या की जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस तरह की घटना करने के लिए इन्हें पूरी तरह से तैयार करके लाया जाता है और इनसे वह घटनाएं करवाई जाती हैं जिनका असर सबसे ज्यादा हो लेकिन इनका जवाब दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार खोखले दावे करने की बजाय है। इन पर कार्रवाई करें, जिस पर अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी देश की परंपराओं से वाकिफ नहीं है। जब इस प्रकार की कोई घटना होती है या बाहरी हमला होता है तो सभी राजनेताओं को मतभेद भूलाकर एक साथ सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए न कि इस प्रकार के बयान देने चाहिए। मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम लड़ेंगे और सब मिलकर लड़ेंगे तभी इनसे छुटकारा मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)