‘‘अगर कोई आम आदमी भी सफाई के संबंध में शिकायत करेगा तो मैं उस संबंध में कार्रवाई करूंगा’’: विज

Edited By Isha, Updated: 29 Nov, 2024 08:56 PM

anil vij statement

हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रदेशवासियों को बेहतरीन परिवहन सुविधा देने के लिए सभी प्रकार की टूटी-फूटी/जर्जर बसों को हटाया जाएगा क्योंकि हम लोगों को बेहतरीन परिवहन सुविधाएं देने के लि

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी ): हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘प्रदेशवासियों को बेहतरीन परिवहन सुविधा देने के लिए सभी प्रकार की टूटी-फूटी/जर्जर बसों को हटाया जाएगा क्योंकि हम लोगों को बेहतरीन परिवहन सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प हैं’’। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हुए हैं कि प्रतिदिन वे दिन में दो-तीन बार जाकर अपना बस स्टैंड चेक करेंगें। अगर कोई आम आदमी भी सफाई के संबंध में शिकायत करेगा तो मैं उस संबंध में कार्रवाई करूंगा’’। विज आज सिरसा में जिला लोक संपर्क व कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा बस अड्डों की सफाई के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
    
सिरसा में एसी बस नहीं है और यहां पर हरियाणा रोडवेज का महाप्रबंधक भी नहीं है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने अभी-अभी डिपार्टमेंट के बारे में देखा है और जानकारी ली है और सभी प्रकार की दिक्कतों को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सारे हरियाणा के बस स्टैंड धूल चुके हैं और साफ हो गए हैं तथा बस अडडों से सारे अतिक्रमण हट गए हैं’’।

सूर्य घर योजना के अंतर्गत अब तक 1 लाख कलेक्शन लग चुके, लोगों की मांग पर ओर भी कनेक्शनों को दिया जाएगा 

बिजली के कनेक्शन न मिलने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि अभी ऐसी कोई दरखास्त नहीं आई है यह अगर आएगी तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि 10 किलोवाट तक के कनैक्शन सूर्य घर योजना के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 1 लाख कलेक्शन लग चुके हैं और लोगों की मांग पर ओर भी कनेक्शनों को दिया जाएगा। इसके अलावा, अगर किसी को 10 किलोवाट से अधिक क्षमता का कनैक्शन चाहिए तो उसको नियमित बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।

 शहरों में बिजली की लटकते तारों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि ‘‘इन सब लटकती हुई तारों के जाल को हटाने के लिए मैंने कह दिया है और सारे हरियाणा में काम हो भी रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक टेक्निकल काम है इसमें काफी समय लगेगा। विज ने कहा कि ‘‘मैंने कहा है कि चलती हुई तारों अर्थात जिनमें बिजली का प्रवाह हो रहा है उनको भी हम ठीक कर सके, उस संबंध में भी उपकरणों को लिया जा रहा है’’। लंबित कनेक्शन को देने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि ‘‘मैं इसका बैकलॉग देखता हूं और मैं कोशिश करूंगा कि जल्द ही ये कनैक्शन दिए जाए’’ं।

 
पंजाब के साथ एसवाईएल के पानी, 107 गांव और चंडीगढ़ के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि ‘‘हमारा सबसे बड़ा मुद्दा एसवाईएल का है, हिंदी भाषा क्षेत्र भी हमें मिलना चाहिए और जब तक वह नहीं मिलते इसलिए हम चण्डीगढ में अपनी विधानसभा बनाने जा रहे हैं और हिंदी भाषा क्षेत्र मिल जाए और केंद्र उसमें हमारा मार्गदर्शन करें तो हम अपनी नई राजधानी भी बना सकते हैं’’।

‘‘हम नशे पर पूरी तरह से लगाम लगाने का काम कर रहे हैं’’- विज

नशे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हम नशे पर पूरी तरह से लगाम लगाने का काम करेंगे और नशे को पूरी तरह से यहां से साफ करेंगे। इस दौरान उन्होंने सिरसा के एसपी को निर्देश दिये कि इस संबंध में सख्त कार्रवाई की जाए। गांव में नशा बिकने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में हरियाणा ने एक नशा मुक्ति बोर्ड बनाया हुआ है और नशा रोकने के लिए बोर्ड काम कर रहा हैं तथा पुलिस > Isha Verma: भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा पंजाब के साथ लगता है उसके कारण से भी यह दिक्कत है। हमने डबवाली अलग से एक जिला बना दिया है और नशा रोकने के संबंध में प्रयास जारी है’’।

 
कांग्रेस आज हार की समीक्षा कर रही है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘लगभग 2 महीने हो गए हैं और यह हार की अब तक समीक्षा कर रहे हैं। विज ने कहा कि हार का कारण मैं बताता हूं, हार का कारण यह है कि जहां-जहां चुनाव हो रहे थे और जिस प्रदेश में राहुल गांधी जाते है वहां-वहां कांग्रेस हार जाती है और यही कारण हार का है। अब ये इन्होंने देखना है कि इस सबको ये कैसे रोक सकते हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘जहां तक विधायक दल के नेता चुनने की बात है तो नेता चुनना पार्टियों में होता है, जहां पार्टी नहीं होती वहां धड़े होते हैं वहां चुनाव आसान नहीं है’’।

‘‘मैं लोगों के दिखाएं रास्ते पर चलता हूं और मैं काम करता हूं’ 

आज अंबाला सिरसा में आ गया है और लोगों का अनिल विज पर बड़ा विश्वास है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘उनको लोग ही रास्ता दिखाते हैं और मैं लोगों के दिखाएं रास्ते पर चलता हूं और मैं काम करता हूं। सिरसा आकर बहुत अच्छा लगता है और सारा हरियाणा बहुत बढ़िया है’’।

17 शिकायतों में से 9 का निपटारा, आठ पर रिपोर्ट तलब

उन्होंने कहा कि ‘‘आज सिरसा में जिला लोक संपर्क व कष्ट निवारण समिति की बैठक थी और इस बैठक में इस टर्म में मैं आज पहली बार आया हूं। आज की बैठक में 17 शिकायतें रखी गई थी जिनमें से 9 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है और आठ शिकायतों पर अगली मीटिंग के लिए रिपोर्ट तलब की गई है’’।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!