Edited By Manisha rana, Updated: 12 Feb, 2025 12:17 PM
![anil vij replied to the show cause notice](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_14_285170331aaa-ll.jpg)
हरियाणा के मंत्री अनिल विज को जारी नोटिस का आज आखिरी दिन है। विज ने कहा कि मैंने जवाब लिखकर भेज दिया है।
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के मंत्री अनिल विज को जारी नोटिस का आज आखिरी दिन है। विज ने कहा कि मैंने जवाब लिखकर भेज दिया है। विज ने कहा मैंने ये भी लिखा है कि पार्टी कोई और बात का जवाब भी चाहती है तो वो देने के लिए तैयार है। विज ने कहा उन्हें जितना याद था उतना उन्होंने अपने जवाब में लिखकर भेज दिया है।
बता दें कि अनिल विज बीते दिन ही बेंगलुरु से लौटे है। चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नोटिस के बारे में आपके माध्यम से पता चला, लेकिन अब जवाब आपके माध्यम से थोड़ी ना दूंगा। उन्होंने बीते कल कहा था कि मैंने पार्टी को जवाब देना है। 3 दिन से बेंगलुरु में था। मैं वहां से आया हूं। घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा। फिर बैठकर जवाब लिखूंगा और हाईकमान को भेजूंगा। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ये नोटिस सीएम की सहमति से दिया गया है तो उन्होंने कहा कि- मुझे नहीं पता किसकी सहमति से दिया। विज ने उन्हें मिले नोटिस के सार्वजनिक होने पर भी सवाल उठाए और कहा कि पार्टी चाहे तो इसकी भी जांच करवा सकती है और ना चाहे तो उसकी मर्जी। विज की मानें तो उन तक नोटिस पहुंचने से पहले सार्वजनिक हो चुका था उन्हें मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली थी।
गौर रहे कि विज को 2 दिन पहले सीएम सैनी और BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसमें 3 दिन में जवाब मांगा गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)