अनिल विज ने हिमाचल प्रदेश की बसों को नुकसान पहुंचाए जाने पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Mar, 2025 07:42 PM

anil vij reaction on damage caused to himachal pradesh roadways buses

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की बसों को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर कहा कि "ये ठीक काम नहीं हो रहा।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की बसों को नुकसान पहुंचाए जाने को लेकर कहा कि "ये ठीक काम नहीं हो रहा। देश के फेडरल सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये सारा देश हमारा है और इस देश के जर्रे-जर्रे पर हर हिंदुस्तान का अधिकार है। ये तो भावना ही नहीं आनी चाहिए कि ये पंजाब की है, ये हिमाचल की है, सारी हमारी हैं। इस प्रकार का व्यवहार करके कुछ लोग देश की शांति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं इसलिए ऐसी कारवाईयां की जा रही हैं"। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे। 

कांग्रेस ने 50 साल तक देश को गुमराह किया है - विज

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान मेक इन इंडिया डिलीवरी के बजाय प्रचार को प्राथमिकता देने का क्लासिक मामला है, पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि "डिलीवरी होती है तभी प्रचार होता है। बिना डिलीवरी के प्रचार करना तो कांग्रेस को आता था और इन्होंने 50 साल तक देश को गुमराह किया है"। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकास की राजनीति को तरजीह दी है और करके दिखाया है, और जो करके दिखाया है उसको लोगों तक पहुंचाना हमारा अधिकार है इससे अगर खड़गे साहिब को परेशानी होती है तो होती रहे"।

काली भेड़ें तो सब जगह होती हैं - विज

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन 'अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो आप लोग उस देशद्रोही राणा सांगा की औलाद हो।' पर विपक्ष को घेरते हुए अनिल विज ने कहा कि "ये जो हमारा विपक्ष है ये किसी न किसी तरह से जो आक्रांता हैं उनको ठीक साबित करने की कोशिश करते हैं, और इसीलिए बार बार इस तरह की बातें कही जाती हैं। उन नेताजी साहिब को महाराणा प्रताप नहीं नजर आते। शिवाजी नहीं नजर आते"। उन्होंने बताया कि "काली भेड़ें तो सब जगह होती हैं लेकिन आदर्श काली भेड़ें न होकर हीरो होते हैं। हमारी धरती ऐसे हीरों से भरी पड़ी है जो हमारे आदर्श हैं"। 

राम हमारे आदर्श हैं, कृष्ण हमारे आदर्श हैं - विज

विज ने कहा कि "राम हमारे आदर्श हैं, कृष्ण हमारे आदर्श हैं, ऋषि मुनि जिन्होंने इस धरती, मानव जाति को ज्ञान दिया वो हमारे आदर्श हैं। हमें किसी और को आदर्श बनाने की जरूरत नहीं है। हमें अपने आपको पूर्ण इंसान बनाने के लिए हमारे अपने पास बहुत कुछ है लेकिन दुर्भाग्य ये है कि हम अपनी चारपाई के नीचे लाठी मारकर नहीं देखते हैं, और दूसरों की तरफ मुंह उठा उठाकर देखते हैं"।

कांग्रेस की सरकार आते ही खजाने खाली हो गए - विज

हिमाचल के मुख्यमंत्री के रोते हुए और मंत्री के हंसते हुए वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अनिल विज ने कहा कि "ये कांग्रेस का जो प्रजातांत्रिक स्ट्रक्चर है, प्रदेशों और देश को चलाने का मॉडल है और जो उनकी सोच है उसको उजागर कर रहे हैं। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पहले भी तो हिमाचल में तनखाएं दी जाती थी और बढ़ाई भी जाती थी। क्या हो गया कि कांग्रेस की सरकार आते ही खजाने खाली हो गए। कांग्रेस खजानों को उड़ाती है इस कारण से इस तरह की स्थितियां पैदा हो रही हैं"।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!