अमित शाह सोनीपत में कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, 2024 चुनाव की बनेगी रणनीति: नायब सैनी
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 14 Feb, 2023 04:14 PM

गृह मंत्री अमित शाह के करनाल दौरे को लेकर एसपी नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह सोनीपत में कार्याकर्ताओं की बैठक लेंगे।
दिल्ली(कमल कंसल): गृह मंत्री अमित शाह के करनाल दौरे को लेकर एसपी नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह सोनीपत में कार्याकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस दौरान 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर चुनाव के लिए तैयार रहती है और गंभीरता से लेती है।
संसद सत्र और हंगामे को लेकर बोले बीजेपी सांसद नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत ही घटिया प्रदर्शन किया है। पीएम हर बात का जवाब दे रहे तो उन्हें सुनना चाहिए।उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की बौखलाहट देखनों को मिला है। नरेंद्र मोदी की सरकार देश को आगे ले जाने का कार्य कर रही है। आने वाले समय में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं बचेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)