Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Feb, 2025 02:09 PM
![america deported indians kurukshetra robin handa narrate painful story](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_09_143713293dddv-ll.jpg)
धर्मनगरी के रॉबिन हांडा ने अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। रॉबिन हांडा ने मीडिया के सामने घर पर अपनी दर्दनाक दास्तांन बताई। रॉबिन हांडा ने बताया कि हाथ में हथकड़ी, पैर में बेड़ियां बांधकर अमेरिका से भेजा और 36 घंटे के सफर में सिर्फ चिप्स और पानी...
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): बीते दिन अमेरिका से डिपोर्ट होकर 104 भारतीय भारत पहुंचे हैं, जिसमें हरियाणा के 33 लोग शामिल है करनाल और कुरुक्षेत्र के भी इसमें करीब एक दर्शन लोग शामिल है। धर्मनगरी के ईसमाइलाबाद कस्बे के रॉबिन हांडा ने अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है।
रॉबिन हांडा बताई दर्दनाक दास्तांन
रॉबिन हांडा ने मीडिया के सामने घर पर अपनी दर्दनाक दास्तांन बताई। रॉबिन हांडा ने बताया कि हाथ में हथकड़ी, पैर में बेड़ियां बांधकर अमेरिका से भेजा और 36 घंटे के सफर में सिर्फ चिप्स और पानी दिया गया था। अवैध तरीके से अमेरिका ने भारतीयों को डिपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि वह 45 लाख रुपये लगाकर अमेरिका गए थे जिसमें उन्होंने अपनी पुश्तैनी जमीन खेत की बेची थी। अमेरिका भेजने के दौरान एजेंट ने उनको एक महीने का समय कहा था कि एक महीने में वह अमेरिका पहुंच जाएगा लेकिन वह 7 महीना में अमरीका पहुंचा उन्होंने इस दौरान जंगल समुद्र कई जगह से होकर डोंकी के रास्ते अमेरिका भेजा गया था। जब वह डोंकी रूट पर थे तब उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया जाता था उनको प्रताड़ित किया जाता था और परिवार से पैसे मंगवाने के लिए बोला जाता था कई कई दिनों तक इनको भूखा रखा जाता था। इतना ही नहीं इनको बिजली के करंट के झटके भी दिए जाते थे। जब इन्होंने जंगल से होते हुए डोंकी रूट सेअमेरिका जा रहे थे तब इन्होंने वहां पर लोगों के गले सड़े शव देखे जो घर से तो अमेरिका जाने के लिए निकले थे लेकिन वह डोंकी रूट पर बीच में ही मर गए।
पीड़ित के पिता मनजीत हांडा ने बताया कि काफी दिनों से बेटे से बातचीत होनी भी बंद हो चुकी थी। आज परिवार उस समय सन्न रह गया जब पता चला कि सैन्य विमान रॉबिन को लेकर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच गया। रॉबिन हांडा और उसके परिवार ने अपनी दुख भरी कहानी बताई है, जिससे वह अब जो सपने सोचकर अमेरिका में गया था वह पूरे नहीं हुए और उसके साथ-साथ उनके लाखों रुपए का नुकसान हो गया। यह अकेले रॉबिन की कहानी नहीं है, यह हरियाणा के करीब 33 लोगों की कहानी है, जो अपनी जमीन और घर बेचकर अमेरिका गए थे जिनको डिपोर्ट करके वापस उनके घर भेज दिया गया है।
18 जुलाई 2023 को रॉबिन गया था विदेश
रॉबिन हांडा ने बीते साल बारहवीं कक्षा पास की थी। 18 जुलाई 2023 को रॉबिन विदेश के लिए रवाना हुआ। 22 जुलाई को दिल्ली से मुंबई पहुंचाया गया। वहां से गुयाना, ब्राजील, पेरू, एक्वागेर भेजा गया। इसके बाद समुद्र रास्ते से ब्राजील से ले जाया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)