Edited By Manisha rana, Updated: 28 Dec, 2024 08:23 AM
बाहर नौकरी करना हर बच्चे का सपना होता है। मां-बाप अच्छे भविष्य की उम्मीद में अपने बच्चों को विदेश भेज देते हैं। कुछ ऐसे ही सपनों के साथ अंबाला का बेटा हर्षनदीप भी कनाडा गया था, लेकिन ड्यूटी के दौरान हर्षनदीप के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी जान चली गई।
अंबाला : बाहर नौकरी करना हर बच्चे का सपना होता है। मां-बाप अच्छे भविष्य की उम्मीद में अपने बच्चों को विदेश भेज देते हैं। कुछ ऐसे ही सपनों के साथ अंबाला का बेटा हर्षनदीप भी कनाडा गया था, लेकिन ड्यूटी के दौरान हर्षनदीप के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी जान चली गई। उसके परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
बता दें कि युवक हर्षनदीप सिंह की बीते 6 दिसंबर को कनाडा के एडमोंटन शहर स्थित एक अपार्टमेंट कांप्लेक्स में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब शुक्रवार सुबह युवक का शव अंबाला पहुंचा था, वहां युवक हर्षनदीप सिंह की बड़ी बहन प्रभजोत कौर ने मुखाग्नि देकर भाई का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान ग्रामीणों सहित आसपास के गांव से काफी लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने इस घटना पर दुख जताया।
अगस्त 2023 में गया था कनाड़ा
मामा ने बताया कि भांजा हर्षनदीप सिंह स्टडी वीजा पर अगस्त 2023 में कनाडा गया था। वह एडमोंटन नोर कवेस्ट कॉलेज में बिजनेस एवं एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रहा था। वारदात से तीन दिन पहले वह सिक्योरिटी गार्ड की पार्ट टाइम नौकरी पर लगा था। जब वह ड्यूटी पर था तो एक महिला के साथ आए व्यक्ति ने उसको गोली मार दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था। युवक के पिता कुलविंद्र सिंह किसान हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)