Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2024 04:01 PM
अंबाला कैंट में रहने वाली आबादी को अब आने वाले गर्मी के सीजन में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। गर्मी में लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता था। अब इस समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट में रहने वाली आबादी को अब आने वाले गर्मी के सीजन में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। गर्मी में लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता था। अब इस समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में आईओसी के निकट एचवीपीएन के 66 केवी सब स्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि का उद्घाटन करने पहुंचे। जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकताओं ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पहुंचने पर स्वागत किया। 66 केवी सब स्टेशन आईओसी की क्षमता वृद्धि से अंबाला छावनी की 40 कॉलोनियों को सीधा फायदा मिलेगा।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि 66 केवी सब स्टेशन बनाया गया है। जो तेपला से सीधे दो सर्किट लाए गए हैं। जिससे लोगों को दिक्कत न हो। अधिकारियों को भी सुझाव दिया है कि पवन चक्की और सौर ऊर्जा की तरफ भी बढ़ाने का ध्यान दें।प्रधानमंत्री ने सूर्य घर योजना भी चलाई है। जो इस साल एक लाख लोगों के घरों के ऊपर लगाए जाएंगे, जिससे उनके घरों की इसी से बिजली चलेगी।
किसानों को लेकर अनिल विज ने कहा कि हमने किसानों को कहा कि 10 केवी तक सौर ऊर्जा के कनेक्शन लें। उसमें थोड़ी मुसीबत आती है और किसान आना-कानी भी करते हैं। मैंने सुझाव किया है कि हम सोलर पावर हाउस गांव में ही लगवा दें।
अनिल विज ने राहुल गांधी पर भी कसा तंज
कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए बोले कि हमने तो पहले ही दिन कह दिया था कि पप्पू फेल हो गया है। अब जो उनके साथी है, उन्होंने कह दिया है कि ये रिजेक्ट हो गया है। इससे हमारी गाड़ी चलने वाली नहीं है, तो गाड़ी तो इनकी किसी से भी चलने वाली नहीं है। अब यह बार-बार इंजन बदलकर देखना चाहते हैं परंतु इनकी पटरी ही खराब है। जिसकी पटरी ही खराब होगी उसकी गाड़ी कहां से चलेगी।
किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत खराब होने पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पूरे देश को डल्लेवाल की तबीयत की चिंता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं है। इस पर भी अनिल विज ने कहा कि उन्हें पूरी चिंता है और वह किसानों की बात करते हैं। उनकी प्रेरणा से ही हरियाणा उनकी सारी फसलों पर एमएसपी ले रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)