Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Apr, 2025 03:52 PM

सनातन को गंदा धर्म बताने पर अनिल विज ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि योगी जी ने इतना बड़ा आयोजन कर दिया, लेकिन किसी की गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं हुई, लिहाजा अच्छा हो की ममता बनर्जी योगी से कुछ दिन के लिए ट्यूशन रख लें।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान विज ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर पलटवार किया है। दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने बयान दिया था कि मोदी रिटायरमेंट की चर्चा करने RSS कार्यालय गए थे। संजय राऊत के इस बयान पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आरएसएस कार्यालय उनके लिए शक्ति का स्रोत है और आरएसएस पूरे देश में भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरने के लिए माना जाता है। विज ने धमकी भरे लहजे में कहा कि आप कहां-कहां जाते हैं किस- किस के पास जाते हैं। अगर हमने बताया तो बखेड़ा खड़ा हो जाएगा। विज ने कहा कि हमारी RSS में आस्था है लिहाजा हम तो जाएंगे।
ममता बनर्जी पर विज ने लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सनातन को गंदा धर्म बताकर एक नई बहस छोड़ दी है। इसको लेकर भी अनिल विज ने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया और कहा कि हम किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं हम धर्म के नाम पर आतंक करने वालों के खिलाफ है। विज ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने बंगाल का बुरा हाल कर दिया है। इसलिए बंगाल में अपने आप को कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता। बिजनेस पश्चिम बंगाल की तुलना योगीराज से करते हुए कहा कि योगी जी ने इतना बड़ा आयोजन कर दिया, लेकिन किसी की गुंडागर्दी करने की हिम्मत नहीं हुई, लिहाजा अच्छा हो की ममता बनर्जी योगी से कुछ दिन के लिए ट्यूशन रख लें।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सपा नेता अखिलेश यादव का वक्फ बिल को लेकर बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने मक्का बिल का विरोध करते हुए कहा कि बीजेपी सब कुछ अपने कब्जे में करना चाहती है। अखिलेश यादव के इस बयान पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ये जो टूटा फूटा विपक्ष है इन्होंने हर सुधारात्मक कदम में रोड़े अटकाने होते हैं, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, चाहे वह धारा 370 हटाना हो, चाहे उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा कुंभ का आयोजन हो। इन्होंने उल्टे बयान ही देने हैं जिससे ये लगता है की ये उल्टे काम करने के लिए पैदा हुए हैँ।
बिजली के दामों पर बोले विज
हरियाणा में बिजली के दामों की बढ़ोतरी इन दिनों सुर्खियां बनी हुई है, जिसको लेकर जब हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिजली के दामों को बढ़ाने का काम एचआरसी करती है, हमारे ऊपर सिर्फ अपनी बैलेंस शीट उनको भेजने का दायित्व होता है, जो हम हर साल करते हैं अब ऐसे में वह क्या करते हैं और क्या कहते हैं इसका जवाब पहले नहीं दिया जा सकता।
सुरजेवाला के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस के नेता सुरजेवाला द्वारा ट्वीट कर टोल रेट में बढ़ोतरी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को जनता को जवाब देने का बयान दिया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया था कि सिगरेट टोल पर जितने कर्मचारी लगे हुए हैं उससे मुक्ति मिलेगी, हर गाडी में एक चिप लगेगी, जिससे गाड़िया बिना रुके जाया करेंगी। वहीं, मीडिया से बात करने के बाद विज अच्छे मूड में दिखाई दिए और हमेशा की तरह विज ने मिडिया के सामने एक बारी फिर एक गीत गुनगुना दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)