Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Mar, 2025 02:24 PM

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज कांग्रेस पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने हमारे ऊपर 400 साल राज किया है उन्हें किसी प्रकार के कंसेशन की क्या जरूरत है।
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज कांग्रेस पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिमों ने हमारे ऊपर 400 साल राज किया है उन्हें किसी प्रकार के कंसेशन की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समाज को फाड़ने का काम कर रही है जिस प्रकार दूध में दही डाल कर उसे फाड़ा जाता है। वहीं, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कार्य करने के बिल्कुल अक्षम साबित हो रहा है। इस दौरान आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया है। बता दें कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी ने एक बार फिर से जातिगत जनगणना की बात कही है जिसपर विज ने कहा की ये जो कर्नाटक में 4 प्रतिशत मुस्लिमों को आरक्षण दिया है वो बिल्कुल सही नहीं है।
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष न चुनने पर विज ने साधा निशाना
वहीं, विधानसभा चुनावों को साढ़े 5 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपना संगठन नहीं बनाया और न ही नेता प्रतिपक्ष चुना है, जिसपर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कार्य करने के बिल्कुल असक्षम साबित हो रहा है, उनके दिमाग का कनस्तर खाली हो चुका है। इसलिए साढ़े 5 महीने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष का फैसला नहीं कर पाए।
विज ने तंज कसा कि जनता ने इन्हें कुछ बनाना नहीं था, अगर किसी प्रकार से मेजॉरिटी आ भी जाती तो इन्होंने तो साढ़े 5 महीने तक मुख्यमंत्री का भी फैसला नहीं करना था। ऐसे में सरकार चल न पाती। ये तो लोग पहले से ही इनकी कार्यकुशलता से वाकिफ थे इसलिए लोगों ने उन्हें नहीं चुना। लोग जानते हैं कि पहले जब यह सत्ता में थे, तब भी अपना फर्ज नहीं निभा पाए और आज जब विपक्ष में है तब भी अपना फर्ज नहीं निभा पा रहे।
आम आदमी पार्टी पर किया पलटवार
इन दिनों पंजाब में आम आदमी पार्टी भी अपना कद मजबूत करने में लगी हुई है जिस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में अब चाहे आम आदमी पार्टी की सरकार कुछ भी कर ले, अब केजरीवाल पंजाब में जाकर बैठ गए हैं, उनका तो पहरी ऐसा है "जहां-जहां पांव पड़े संतन के वहां वहां बंटाधार है" पहले दिल्ली का बंटाधार कर दिया और अब पंजाब में भी यही हाल करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)