Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 May, 2025 03:30 PM

अंबाला का दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हिट वेव को देखते हुए प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की तारों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती है।
अंबाला (अमन कपूर) : पूरे हरियाणा में हीट वेव का असर देखने को मिल रहा है। अंबाला में भी कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। अंबाला का दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हिट वेव को देखते हुए प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है। बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की तारों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती है।
गर्मी के कारण अस्पतालों में बढ़े मरीज
बढ़ती गर्मी के कारण अब अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजीव गोयल का कहना है कि गर्मी के मौसम में लोगों को गर्मी से बचाव ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। बिना किसी काम के धूप में नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी घर के जरूरी काम है उन्हें सुबह और शाम के समय में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लिक्वड ज्यादा से ज्यादा लेना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो क्योंकि लू लगने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। डॉक्टर ने कहा कि पानी की कमी को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा नींबू पानी, जूस या कोई भी तरल पदार्थ लेते रहे। अगर कोई दिक्कत आती है तो तुरंत पास के डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)