Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jul, 2025 05:26 PM

अंबाला शहर के भीतर चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग उठी है। यह मांग गौरक्षा दल के सदस्यों ने नगर निगम के एएमसी को एक ज्ञापन सौंपा।
अंबाला (अमन कपूर) : शहर के भीतर चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग उठी है। यह मांग गौरक्षा दल के सदस्यों ने नगर निगम के अधिकारियों से की है। इस संबंध में उन्होंने नगर निगम के एएमसी (AMC) को एक ज्ञापन सौंपा, जिस पर अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है।
गौरक्षा दल के सदस्यों का कहना है कि अंबाला शहर में जगह-जगह अव्यवस्थित तरीके से चल रही मीट की दुकानों से न सिर्फ धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि इससे साफ-सफाई और शहर की छवि पर भी असर पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि इन दुकानों को शहर से बाहर किसी एक निर्धारित स्थान पर शिफ्ट किया जाए।
नगर निगम अधिकारियों ने इस मांग को गंभीरता से लेने की बात कहते हुए आश्वस्त किया कि इस संबंध में जल्द ही एक टीम गठित की जाएगी, जो जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)