Edited By Isha, Updated: 31 Oct, 2024 02:04 PM
अंबाला छावनी के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है । यहाँ, सैन्य क्षेत्र में स्थित मिलिट्री डेरी फार्म के पास करीब 10 एकड़ जमीन पर डोमेस्टिक एयरपोर्ट (सिविल एनक्लेव) का निर्माण तेजी से चल रहा है । हरियाणा सरकार में मंत्री और
अंबाला: अंबाला छावनी के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है । यहाँ, सैन्य क्षेत्र में स्थित मिलिट्री डेरी फार्म के पास करीब 10 एकड़ जमीन पर डोमेस्टिक एयरपोर्ट (सिविल एनक्लेव) का निर्माण तेजी से चल रहा है । हरियाणा सरकार में मंत्री और अंबाला छावनी के विधायक अनिल विज ने इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए कड़ी मेहनत की है, जिससे क्षेत्र के विकास की नई संभावनाएं खुलने जा रही हैं ।
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत इस एयरपोर्ट का शिलान्यास हाल ही में किया गया था. उड्डयन मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने भी एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था, लेकिन चुनाव के कारण इसका शुभारंभ नहीं हो सका । अब, चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद, एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और उम्मीद है कि इसे जल्द ही जनता के लिए खोला जाएगा ।
इस डोमेस्टिक एयरपोर्ट के खुलने के बाद अंबाला छावनी में व्यापार को भी नई गति मिलेगी । एयरपोर्ट के निर्माण से दूसरे राज्यों से व्यापारी आसानी से अंबाला आ जा सकेंगे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी । स्थानीय निवासियों में इस परियोजना को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि इससे न केवल उन्हें दूसरे राज्यों में यात्रा करने में आसानी होगी, बल्कि क्षेत्र में व्यापारिक अवसरों में भी वृद्धि होगी ।