दादरी की नव संकल्प रैली में अजय व दुष्यंत की दहाड़, कहा- कांग्रेस की गोद में जा बैठे अभय चौटाला

Edited By Saurabh Pal, Updated: 17 Sep, 2023 05:08 PM

ajay and dushyant targeted congress and inld in nav sankalp rally

जिले की आनाजमंडी में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए जननायक जनता पार्टी द्वारा नव संकल्प रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जनता की भारी भीड़ देखने को मिली। नव संकल्प रैली में बाढ़डा विधायक नैना चौटाला, जजपा अध्यक्ष डॉ. अजय...

चरखी दादरीः जिले की आनाजमंडी में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए जननायक जनता पार्टी द्वारा नव संकल्प रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जनता की भारी भीड़ देखने को मिली। नव संकल्प रैली में बाढ़डा विधायक नैना चौटाला, जजपा अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जजपा के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान निशान सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस दौरान जेजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं का जोरदार स्वागत किया।

PunjabKesari

नव संकल्प रैली में मंच से जनता को संबोधित करते हुए जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने रैली में पहुंचने पर सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपकी सरकार जब से बनी है, तब से लेकर अब तक विपरीत परिस्थितियों में भी अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए वादों को कानूनी रूप से अमलीजामा पहनाने का काम किया है।

इस दौरान  जेजेपी अध्यक्ष ने जहां छोटे भाई अभय चौटाला व इनेलो पर कटाक्ष किया तो वहीं कांग्रेस और भूपेंद्र हुड्‌डा पर भी जमकर बरसे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इनेलो ने सदैव कांग्रेस का विरोध किया था, ओमप्रकाश चौटाला भी कांग्रेस के विरोध में रहे थे। वहीं आज कांग्रेस के साथ पींग बढ़ाते हुए गोद में जा बैठे। आज वे चौधरी देवीलाल के सम्मान दिवस की रैली में कह रहे कि भूपेंद्र हुड्डा भी रैली में आएंगे। वे भूपेंद्र हुड्डा का स्वागत करेंगे। कहा वह भारतीय जनता पार्टी की गोदी में बैठने की बात हमें कहते हैं और वह खुद कांग्रेस की झोली में व उनके पीठ पीछे लटकाने की बात करते हैं।

रैली में अपने संबोधन में अजय चौटाला ने अपने भाई एवं इनेलो विधायक अभय चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कहते थे कि 75 पार के नारों वालों को यमुना पार कराएंगे। वे उन्हीं की झोली में जा बैठे हैं। इनेलो पार्टी अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनकर अपनी बची साख भी दांव पर लगा दी है। देवीलाल जयंती पर इनेलो की रैली में भूपेंद्र हुड्‌डा को बुलाने की बात कर साबित हो गया, कौन-कैसा है। अजय चौटाला ने कांग्रेस व भूपेंद्र हुड्‌डा पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने हर वर्ग का अपमान किया है। आज प्रदेश की जनता पूरी तरह से कांग्रेस के विरोध में है।

इसके साथ ही अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी पार्टी चौधरी देवीलाल के पद चिन्हों पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने हा कि जैसे चौधरी देवीलाल जो बातें कहते थे, वह उन बातों को पूरा करते थे और बाते हमने कहीं थी, जो वादे हमने जनता से किए थे वो हमने पूरे किए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक विरोधी एक ही बात कहते हैं कि 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन देने की बात कही थी, हम 5100 रुपये पेंशन नहीं दे पाए। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने हुड्डा से सवाल करते हुए कहा कि आपने कितना पैसा बुढ़ापा पेंशन के रूप में दिया। आज हमारी सरकार 2750 रुपये बुढ़ापा पेंशन दे रही है और जब भी मौका मिलेगा। बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 5100 रुपये कर दी जाएगी।

चौधरी देवीलाल हमेशा कहा करते थे की हवा बनाओ और हवा बनाने से राज आएगाः डिप्टी सीएम

मंच से संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कृषि कानून वापिस लिए जाने को किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दौरान लोगों ने कहा कि जजपा को सरकार से अलग हो जाना चाहिए, भाजपा से गठबंधन खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रिजाइन देने से अगर कानून वापस होते तो किसी ने रिजाइन भी दिया। उन्होंने कहा कि राज में होते हुए विकास कार्य हुए। किसान आंदोलन में हमारा विरोध भी हुआ, लेकिन किसी पर झूठा मुकदमा नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल हमेशा कहा करते थे की हवा बनाओ और हवा बनाने से राज आएगा।

PunjabKesari

वहीं दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान को लेकर कहा कि अगर शक्ति का प्रदर्शन करोगे तो सीकर में मजबूती से उतरेंगे और राजस्थान की विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलेगा। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि चार लाइनों का मंत्र पढ़ लो। उन्होंने कहा कि पहले किसानों को मंडी में फसल बेचने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब किसान सरकार को बताता है कि वह मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए आ रहा है। हाथों-हाथ फसल की बिक्री होती है और 14 घंटे के अंदर किसानों के खातों में उनकी फसल का दाम आ जाता है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में सड़कों का निर्माण तेजी से हुआ है और आज छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा रास्ता बन चुका है। उन्होंने कहा चरखी दादरी को जिला तो बना दिया था, लेकिन लघु सचिवालय का किसी ने सोचा भी नहीं था। लेकिन अब लघु सचिवालय का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक सप्ताह पहले 100 एकड़ जमीन खरीदी है, जिसमें पुलिस लाइन और बस स्टैंड बनेगा इसके साथ दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दादरी में जल निकासी के कार्यों के लिए 155 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिससे दादरी शहर का विकास होगा। इस दौरान पूर्व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में कलानौर के बाद सड़कें छोटी हो जाती थी। जैसे भिवानी हरियाणा में नहीं बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा हो।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!