रेवाड़ी में जल्द शुरू होंगी एम्स अस्पताल की सेवाएं, काम जोरों पर जारी: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

Edited By Isha, Updated: 09 Apr, 2025 04:55 PM

aiims hospital services will start soon in rewari

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि रेवाड़ी में एम्स को बनाने का सपना उनके पिता राव इंद्रजीत ङ्क्षसह ने देखा था और अब उसको साकार किए जाने के दिन आने वाले हैं। जिला की इस महती परियोजना पर जोरों से काम चल रहा है।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि रेवाड़ी में एम्स को बनाने का सपना उनके पिता राव इंद्रजीत ङ्क्षसह ने देखा था और अब उसको साकार किए जाने के दिन आने वाले हैं। जिला की इस महती परियोजना पर जोरों से काम चल रहा है। 

 स्वास्थ्य मंत्री आज रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल परिसर में सीएसआर स्कीम के तहत स्थापित की गई अत्याधुनिक हेल्थ चेकअप मशीन का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के अस्पताल में चार हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जाएंगी। ये मशीनें घड़ी डिटरजेंट बनाने वाली कंपनी आरएसपीएल व गुहा टेक्रोलॉजी के सहयोग से स्थापित की गई है। इस मशीन से एक आदमी या महिला के किडनी, शुगर, हार्ट, प्री-नेटिव, ओरल आदि 65 प्रकार के हेल्थ टेस्ट हो सकते हैं। कंपनी की ओर से किसी मरीज को चिकित्सा सेवा की आवश्यकता हुई तो उसका पूरा ब्यौरा भी बताया जाएगा। रेवाड़ी के नागरिकों के लिए इस मशीन का लगाया जाना चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में बड़ा कदम है।

 PunjabKesari

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के धारुहेड़ा में अस्पताल बनाए जाने के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह मांग विधानसभा सत्र में उठाई गई थी। उन्होंने कहा कि धारुहेड़ा में फिलहाल पीएचसी है, उनका प्रयास रहेगा कि वहां कम से कम सौ बिस्तरों का अस्पताल अवश्य बनवाया जाए। 

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से दक्षिण हरियाणा के क्षेत्र में विकास को नई गति मिली है। हेल्थ एटीएम मशीन के लगने से किसी नागरिक को अपने टेस्ट करवाने के लिए ईधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम में सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने बताया कि कॉरपोरेट सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत गत वर्ष 750 करोड़ रूपए खर्च हुए, इनमें से 148 करोड़ रूपए केवल स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किए गए हैं। समारोह में कार्यवाहक उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सिविल सर्जन डा. नरेंद्र दहिया,  पीएमओ सुरेन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, अनुज सहित अनेक चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल स्टाफ तथा मौजिज नागरिक उपस्थित रहे।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!