Edited By Mohammad Kumail, Updated: 25 Mar, 2023 03:20 PM

तेज बरसात व ओलावृष्टि की वजह से खराब फसलों के मुआवजे को लेकर कृषि विभाग रेवाड़ी द्वारा किसानों से क्लेम फॉर्म लिए जा रहे हैं। इसको लेकर विभाग द्वारा शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन भी स्टाफ ड्यूटी पर रहेगा...
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : तेज बरसात व ओलावृष्टि की वजह से खराब फसलों के मुआवजे को लेकर कृषि विभाग रेवाड़ी द्वारा किसानों से क्लेम फॉर्म लिए जा रहे हैं। इसको लेकर विभाग द्वारा शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन भी स्टाफ ड्यूटी पर रहेगा।
रेवाड़ी कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जसविंदर सिंह ने बताया कि खराब फसलों के मुआवजे को लेकर क्लेम फॉर्म किसानों द्वारा लिए गए हैं। पहले 18 मार्च और अब देर रात हुई ओलावृष्टि की वजह से खराब फसलों को लेकर किसानों से क्लेम फॉर्म लिए जा रहे हैं। लेकिन शनिवार और रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह किसानों को दिक्कत ना आए इसलिए स्टाफ को छुट्टी वाले दिन भी ड्यूटी पर बुलाकर किसानों के फॉर्म लिए जा रहे हैं। किसान भाइयों से निवेदन है कि वह अपने फॉर्म कार्यालय में आकर जमा करा सकते हैं।
डिप्टी डायरेक्टर जसविंदर सिंह ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कृषि विभाग हर समय किसानों के साथ खड़ा है और वह विभाग द्वारा उनकी हर संभव मदद करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)