Edited By Mohammad Kumail, Updated: 24 Mar, 2023 04:57 PM

ADGP और सिरसा पुलिस की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए शहर की ऑटो मार्केट स्थित एक होटल पर छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कुछ युवक व युवतियों को हिरासत में लिया है...
सिरसा (सतनाम सिंह) : ADGP और सिरसा पुलिस की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए शहर की ऑटो मार्केट स्थित एक होटल पर छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कुछ युवक व युवतियों को हिरासत में लिया है और आगामी कार्यवही में जुटी है। बता दें कि ADGP के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। कल भी देर शाम एक स्पा सेंटर पर रेड की गई थी और उसमें ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था।
सिरसा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि गलत काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवही की जा रही है। जिसके चलते सिरसा की ऑटो मार्केट स्थित आशियाना होटल पर रेड की गई है। जिसमें कुछ युवक व युवतियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसमें जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)