Edited By Isha, Updated: 08 Dec, 2024 03:19 PM
यहां नैशनल हाइवे शामाली बाइपास पर एक कार ट्रक से टकरा गई। कार में सवार 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर सैक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया ज
पानीपत : यहां नैशनल हाइवे शामाली बाइपास पर एक कार ट्रक से टकरा गई। कार में सवार 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर सैक्टर-29 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया जहां पर एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल के ब्यान पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सौरभ निवासी कवी ने बताया कि 5 दिसम्बर को वह अपने दोस्त सन्नी के साथ उसकी बीमार बुआ का हालचाल जानकर समालखा से वापस लौट रहा था। वे कार में सवार थे और कार सन्नी चला रहा था।
रास्ते में जब वे पानीपत शामली बाइपास पहुंचे तो उनके सामने फोर लाइन पर एक ट्रक चालक बहुत धीमी गति से चल रहा था जिसने एक दम से अपना ट्रक साइड में लगाकर ब्रेक लगा दी।
अचानक ट्रक के रूकते ही उनकी गाड़ी के पीछे जा टकराई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। हादसे में सन्नी को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने की मदद से पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद सन्नी को तुरंत वहां से नागरिक अस्पताल में ले जाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।