Edited By Manisha rana, Updated: 18 Oct, 2024 07:48 AM
हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी गौरव कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : इंद्रा कालोनी नरवाना वासी रोहित की हत्या के मामले में नरवाना सीआईए टीम ने पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में व डी एस पी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी गौरव कुमार उर्फ गोलू पुत्र नरेश कुमार वासी ब्रह्मणा भाना को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
गौर रहे कि दिनांक 29.9.2024 को इंद्रा कॉलोनी नरवाना में 2 पक्षों में कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए एक पक्ष के आरोपियों रवि, बच्ची, रिंकू, पोनी व गौरव बगैरा ने इको स्पोर्ट कार में सवार होकर दूसरे पक्ष के रोहित पुत्र अमरपाल के ऊपर जान से मारने की नीयत से कार चढ़ा दी थी, जिससे रोहित को काफी गंभीर चोटें लगी थी। बाद में ईलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई थी। सभी आरोपी रोहित की मौत के बाद फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जींद ने मामले की तफ्तीश सीआईए प्रभारी नरवाना को सौंपी। सीआईए टीम ने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू की और अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। आरोपी गौरव हत्या के बाद से फरार चल रहा था। सीआईए टीम को कल खुफिया सूचना मिली थी कि आरोपी गौरव उचाना एरिया में अपने किसी परिचित के पास आने वाला है। सीआईए टीम ने तुरन्त मुखबिर की बताई जगह पर रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी व फरार अन्य साथी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)