Vidhan Sabha Elections को लेकर एक्शन मोड में अभय चौटाला, 2 सीट पर कर रहे चुनाव लड़ने का दावा

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Aug, 2024 12:16 PM

abhay chautala in action mode regarding vidhan sabha elections

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रदेश में चुनाव लड़ रही सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इस बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि गठबंधन में 4 से 5 सितंबर तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा।

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रदेश में चुनाव लड़ रही सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इस बीच इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि गठबंधन में 4 से 5 सितंबर तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा। 

इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में इस बार मायावती की पार्टी बीएसपी और INLD आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है, हालांकि अभी सीट बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ है। वहीं अभय चौटाला खुद इस बार दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए INLD और बसपा के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों पार्टियां मजदूरों और किसानों की हितैषी हैं, अब देश में एक नया संदेश जाएगा। उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि 1 तारीख से हमारी बैठक है, 4-5 तारीख तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा। मैं दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकता हूं। 

1 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट 

बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।

हुड्डा अपनी जुबान पर लगाम लगाए- अभय चौटाला 

अभय चौटाला ने कांग्रेस पर भाजपा से साँठ-गाँठ का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव के चलते भी कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है। अभय चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत का खेल तो चलता रहता है, लेकिन कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार तो उतारना चाहिए था, लेकिन एसा नहीं किया गया। हार के डर से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में बिखराव दिखाई देता है। हुड्डा हरियाणा में झूठ की राजनीति करते है और सबसे बड़े गद्दार है। अभय ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र और उसका बेटा दीपेंद्र हुड्डा भाजपा के साथ मिलकर राजनीति करते है। अभय ने दीपेन्द्र के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें दीपेन्द्र ने कहा था कि जेजेपी और इनेलो भाजपा की बी टीम है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ बोलने से पहले सोचना चाहिए। आगे भविष्य में अगर हुड्डा परिवार ने दोबारा से कोई गलत आरोप लगाया तो इनेलो की आईटी सेल की टीम उसका करारा जवाब देगी। अभय ने सख्त लहजे में कहा कि हुड्डा अपनी जुबान पर लगाम लगाए।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)



 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!