Edited By Gourav Chouhan, Updated: 29 Jan, 2023 08:11 PM

हरियाणा में पार्टी संगठन को भंग करने पर संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार अब बड़ा हो चुका है और चुनाव के मद्देनजर संगठन में बदलाव की जरूरत होती है।
रोहतक(दीपक) : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने हरियाणा में आप पार्टी की सरकार बनाने का दावा करते हुए विपक्षी दलों पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि हमें किसी पार्टी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वहीं उन्होंने फ्री योजनाएं देने को लेकर सवाल खड़े करने वालों के पेट में दर्द बता दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दे व काम के आधार पर राजनीति करती है। बता दें कि पाठक आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेने के लिए रोहतक पहुंचे थे।
हरियाणा में बनेगी आप की सरकार : पाठक
हरियाणा में पार्टी संगठन को भंग करने पर संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी का परिवार अब बड़ा हो चुका है और चुनाव के मद्देनजर संगठन में बदलाव की जरूरत होती है। अब आप का संगठन प्रदेश के हर बूथ तक पहुंचेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में आप की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब व दिल्ली में सरकार बनाने के बाद लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। पाठक ने कहा कि दोनों राज्यों में आप का काम देखने के बाद हरियाणा की जनता भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने का मूड बना चुकी है।

फ्री की योजनाओं को बताया जनता का हक
वहीं फ्री योजनाओं का लाभ देने पर उठे सवालों को लेकर संदीप पाठक ने विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जनता को फ्री योजनाएं देने से किसी के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। क्या विधायक और सांसद फ्री की योजनाओं का लाभ नहीं उठाते हैं। अगर आम जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी सुविधाएं फ्री मिल जाएं, तो इन लोगों को क्या आपत्ति है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व में जितने भी विकसित देश हैं, वहां पर स्वास्थ्य व शिक्षा सरकार की ओर से फ्री उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाने से पहले विरोधियों को कुछ रिसर्च भी कर लेनी चाहिए। संदीप पाठक ने कहा कि जहां भी जनता के अधिकारों का हनन होगा, वहां-वहां आम आदमी पार्टी उसके खिलाफ आवाज उठाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)