पानीपत में AAP ने पहलवानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, बृज भूषण सिंह का फूंका पुतला

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 27 Apr, 2023 04:28 PM

aap demonstrated in support of wrestlers in panipat

भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के विरोध में अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। गुरुवार को पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी द्वारा लघुसचिवालय के सामने प्रदर्शन कर बृजभूषण...

पानीपत (सचिन शर्मा): भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के विरोध में अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। गुरुवार को पहलवानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी द्वारा लघुसचिवालय के सामने प्रदर्शन कर बृजभूषण का पुतला फूंका गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की।

एक हजार से अधिक महिला खिलाड़ियों ने लगाए बृज भूषण पर आरोपः आप जिलाध्यक्ष

आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पानीपत जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक ने कहा कि पानीपत की धरती से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुवात की गई थी। परंतु आज बीजेपी के सांसद ही महिलाओं का सम्मान के बजाय यौन शोषण कर रहे हैं। ओलंपिक फेडरेशन के चेयर पर्सन ब्रिज भूषण शरण सिंह के पर लगभग 1000 से अधिक महिला खिलाड़ियों यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है। लेकिन इसके पर केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए  है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उचित कार्रवाई करते हुए बृजमोहन पर एफआईआरदर्ज की जाए।

अनुराग ठाकुर के अश्वासन के बाद भी नहीं हुआ एफआईआर

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बीजेपी एमपी ब्रिज भूषण शरण सिंह के पर लगभग 1000 से अधिक महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण का आरोप है। महिला खिलाड़ियों ने तंग आकर 18 जनवरी 2023 को जंतर मंतर पर बृजभूषण की निष्कासन एवं उन पर एफआईआर करने की मांग को लेकर धरना दिया था। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिला कर धरना खत्म करवा दिया था। लेकिन 3 महीने हो गए अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण महिला खिलाड़ी फिर से जंतर-मंतर पर पिछले 5 दिनों से धरना दे रहीं हैं। उनकी एक ही मांग है पीएम मोदी अपने सांसद बृजभूषण चरण सिंह को निष्कासित करें और उन पर एफआईआर दर्ज करावाएं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था कि बृजभूषण पर एफआईआर क्यों नहीं की गई। लेकिन केंद्र सरकार इसके ऊपर चुप्पी साधे बैठी है। आम आदमी पार्टी की सहानुभूति खिलाड़ियों के साथ है।

बीजेपी में भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों को शामिल करने की चल रही होड़ः राकेश चुघ

पूर्व जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ ने कहा भारतीय जनता पार्टी बेटियों के सम्मान के बारे में बात करती थी परंतु आजकल बीजेपी में भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों को शामिल करने की होड़ चल रही है। और बीजेपी में शामिल होने वाले अहंकारी और घमंडी होते जा रहे हैं। वह महिलाओं का अपमान करने से नहीं डरते, इनके ऊपर राजनीतिक व्यक्ति का हाथ होता है। केंद्र सरकार ब्रिज भूषण शरण सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।

केंद्र सरकार महिलाओं का करे सम्मानः आप नेता अजय शर्मा

वहीं युवा नेता अजय शर्मा ने कहा केंद्र सरकार खिलाड़ी महिलाओं का सम्मान करे और यौन शोषण आरोपी बृज मोहन शरण सिंह पर उचित कार्रवाई करें। भारतीय जनता पार्टी एक वाशिंग मशीन है। इसमें सभी भ्रष्टाचारी बलात्कारी आरोपी पाक साफ हो जाते हैं। जिससे वह बहुत बहुत ज्यादा अहंकारी हो जाता है। जिस के परिणाम स्वरूप ये लोग महिलाओं का यौन शोषण करते हैं। केंद्र सरकार से अपील है कि तुरंत कार्रवाई करें वरना जनता केंद्र सरकार को इस अहंकार के कारण उखाड़ कर बाहर फेंक देगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!