सोनीपत(सन्नी मलिक): आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा आज सोनीपत पहुंचे,जहां उन्होंने प्रेस-कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी बिजली बिलों की समस्या को लेकर लगातार जनता के साथ विचार विमर्श कर रही है और जन संपर्क अभियान छेड़े हुए हैं। अभी तक आम आदमी पार्टी लगभग 6000 से ज्यादा जनसभाएं और लोगों के साथ जनसंपर्क कर चुकी है। जिसमें आम जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
2024 में हरियाणा में बनेगी आप की सरकार

उन्होंने कहा कि लोगों ने बिजली बिलों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जलाया है। पंजाब और दिल्ली में आम आदमी को बिजली मुफ्त में दी जा रही है, जबकि हरियाणा में आम आदमी बिजली बिलों से दुखी है। 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। क्योंकि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से आम जनता त्रस्त हो चुकी है।
अनुराग ढांडा ने नूंह हिंसा पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हिंसा करवाने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिस नेता जावेद की बात भारतीय जनता पार्टी के नेता कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्र पुलिस को दे दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज से लेकर लोकेशन तक जावेद ने पुलिस के सामने पेश की है कि वह हिंसा के दौरान वहां पर मौजूद नहीं था, जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है। पुलिस उनकी है जांच एजेंसियां उनकी है तो वह एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। अगर कोई भी नेता इसमें दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के नेता होने के नाते नहीं बल्कि एक आम आदमी होने के नाते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पूछना चाहता हूं कि जिस दिन हिंसा हुई उस दिन नूंह से 100 पुलिसकर्मियों को दूसरे जिले में वीआईपी ड्यूटी में क्यों बुला लिया गया। वहां के एसपी उसी दिन छुट्टी पर क्यों गए। सीआईडी ने 10 दिन पहले दंगे होने की एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवा दी थी। क्योंकि सीआईडी मुख्यमंत्री के पास है, लेकिन वह रिपोर्ट गृह मंत्रालय के पास नहीं पहुंची।
जब बीजेपी इस पूरे मामले में सीट की बात कर रहे थे। तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एसआईटी बनाने की सिफारिश क्यों नहीं की, हमारा तो यह कहना है कि इस पूरे मामले की जान सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज से होनी चाहिए, जो दूध का दूध और पानी का पानी कर दे। कांग्रेस पर तंज कहते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आला नेता आपस में ही लड़कर खत्म हो जाएंगे। क्योंकि विपक्ष जनता के समक्ष जो कार्यक्रम चल रहा है। वह शो बहुत बड़ी है और जनता को बुलाया जाता है। क्योंकि वहां पर इंटरनेशनल खिलाड़ियों को मंच पर स्थान नहीं दिया जाता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)