बहन को पेपर दिलवाकर घर लौट रहा था युवक, तभी हुआ कुुछ ऐसा पहुंच गया अस्पताल

Edited By Isha, Updated: 05 Mar, 2025 07:20 PM

a young man who went to get his sister s paper was attacked

जिले के गांव बास निवासी एक किशोर पर बाइक सवार आधा दर्जन लोगों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। 14 वर्षीय किशोर अपनी बहन का दसवीं कक्षा का पेपर दिलवाने गया था और पैदल घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसके साथ वारदात हुई है।

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): जिले के गांव बास निवासी एक किशोर पर बाइक सवार आधा दर्जन लोगों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। 14 वर्षीय किशोर अपनी बहन का दसवीं कक्षा का पेपर दिलवाने गया था और पैदल घर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसके साथ वारदात हुई है।

सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को चरखी दादरी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं किशोर के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी शिकायत में गांव बास (अचीना) निवासी शिवकुमार ने बताया कि उसका 14 वर्षीय बेटा आशीष रानीला प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। वह अपनी चचेरी बहन का दसवीं कक्षा का पेपर दिलवाने के लिए अचीना सरकारी स्कूल गया था।

पेपर से लौटते वक्त गांव अचीना व बास के बीच नहर पुलिया के नजदीक कुछ लड़कों ने उसके बेटे पर हमला कर दिया और उसे चोटें मारी। उनके गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे सूचना दी कि आशीष लहुहुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा है। उसके बाद वह अपने भाई और सूचना देने वाले व्यक्ति के साथ बाइक लेकर मौके पर पहुंचा तो आशीष ने बताया कि वह पैदल-पैदल गांव आ रहा था। जो रास्ते में नहर की पुलिया के समीप दो-तीन बाइकों पर कुछ लड़के आए और उसे रोक लिया।

बाद में उन्होंने थप्पड़-मुक्के व नकुले हथियारों से उस पर हमला कर दिया। जिनमें से एक लड़के को वह पहचानता है जो गांव अचीना का है बाकि पांच-छह को वह नहीं पहचानता। उक्त लोग जाते समय उसे जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं। शिवकुमार ने बताया कि बाद में वे उसे अपने बेटे को लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल में पहुंचे। वहीं पुलिस को भी शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने अचीना निवासी नामजद अंकित व उसके पांच-छह साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!