Edited By Isha, Updated: 12 Nov, 2024 05:26 PM
हलका पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। विधायक एक कार्यक्रम में महिला सरपंच के बारे में कुछ ऐसा बोल गए कि वहां के लोगों में भी रोष बढ़ गया।
कैथल: हलका पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। विधायक एक कार्यक्रम में महिला सरपंच के बारे में कुछ ऐसा बोल गए कि वहां के लोगों में भी रोष बढ़ गया। साथ ही उनकी कही बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। साथ ही उनकी नीयत व कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे। हालांकि विधायक ने इसके बाद महिला सरपंच से माफी भी मांगी है, लेकिन उनकी कही बात कोई भुलाने का तैयार नहीं है।
अब विधायक ने अपने बयान पर सरपंच से माफी मांगी है। विधायक ने कहा कि हर बात के दो मायने होते हैं। सरपंच ने अपनी छोटी सोच को दर्शाते हुए बोला कि विधायक ने उनकी महिला को बोला की फीलिंग आती है, मेरी ऐसी कोई सोच नहीं है और न ही आज तक मेरे चरित्र पर ऐसा कोई दाग लगा। मैं महिला व बहनों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हूं और हमेशा रहूंगा। यदि मेरे शब्दों से सरपंच को कोई ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बहन से माफी मांगता हूं और वादा करता हूं कि जब तक मैं हूं, तब तक उस बहन की सुरक्षा करूंगा।
एक कार्यक्रम के दौरान गांव फरल में स्थित फल्गु तीर्थ पर जब पुंडरी विधायक पहुंचे तो उस मंच पर गांव की महिला सरपंच मौजूद नहीं थी, उसकी जगह प्रतिनिधि साहब सिंह आए हुए थे। विधायक ने जब सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि गांव की सरपंच कहां है ? तो सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर है। तभी विधायक ने सरपंच प्रतिनिधि को बोला कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि कोई हमें भी देखने सुनने आया है। महिला सरपंच पर की टिप्पणी हल्के में चर्चा का विषय बन गई।