Edited By Isha, Updated: 18 Oct, 2025 08:15 AM

रेवाड़ी रोहतक हाइवे स्थित गंगायचा जाट टोल प्लाजा के पास शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय कार बावल से रोहतक की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते
रेवाड़ी(महेंद्र भारती ): रेवाड़ी रोहतक हाइवे स्थित गंगायचा जाट टोल प्लाजा के पास शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय कार बावल से रोहतक की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि चालक ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के बोनट से अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई। सीएनजी से चलने के कारण आग तेजी से फैल गई। कुछ ही मिनटों में कार से उठता काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस और दमकल कर्मियों ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बोनट में हुई स्पार्किंग को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है।
पुलिस ने चालक से पूछताछ कर घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गुजर रहे वाहन चालकों में भी अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार पूरी तरह नष्ट हो गई।