Edited By Isha, Updated: 09 Sep, 2025 11:17 AM

हरियाणा के अंबाला शहर विशाल मेगा मार्ट में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि बिल्डिंग के दोनों तरफ फैल गई है। फिलहा दमकल की कई गाड़िया मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
अंबाला(अमन):अंबाला शहर के प्रेम नगर इलाके में आज सुबह विशाल मेगा मार्ट में आग लगने से काफी नुकसान हो गया। आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मंगवाई गई। अभी आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस की माने तो आग ज्यादा है. शाम तक आग पर काबू पाया जा सकेगा।
दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है,क्योंकि काफी ज्यादा काला धुंआ इमारत से निकल रहा है। बिल्डिंग के दोनों तरफ दमकल की गाड़ियां लगी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। मौके पर पुलिस भी स्थिति को संभालने में लगी है और दमकल विभाग का सहयोग कर रही है।