Edited By Manisha rana, Updated: 26 Oct, 2024 12:34 PM
हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक में एक मकान में आग लग गई। आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए।
गुरुग्राम (योगेश) : हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट के बाद मकान में आग लग गई। इससे मकान के एक कमरे में सो रहे नाबालिग और 3 युवक जिंदा जल गए। 2 के शव बुरी तरह जली हालत में मिले। बताया जा रहा है कि नाबालिग 10वीं क्लास का छात्र था।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई जिसके चलते कमरे में सो रहे 17 वर्षीय, 22 वर्षीय, 24 वर्षीय और 28 वर्षीय युवकों की मौत हो गई। चारों मृतक बिहार के रहने वाले थे जोकि जी ब्लॉक हवा महल के पास किसी किराए के कमरे में रह रहे थे जबकि इनके परिजन किसी अन्य कमरे में सो रहे थे।
लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम देरी से मौके पर पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड का ऑफिस घटनास्थल से मात्र आधा किलोमीटर दूर है। फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इसके बाद जली हालत में मिले शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। हादसे को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)