Edited By Isha, Updated: 25 Aug, 2024 06:01 PM
लोहारू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान झुंझुनू राजस्थान से सोनीपत में अवैध शराब लेकर जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 50 पेटी अंग्रेजी शराब व 1.10 लाख रुपये और एक बलेनो कार भी बरामद की है। चुनावी माहौल में भिवानी पुलिस ने अवैध...
भिवानी: लोहारू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान झुंझुनू राजस्थान से सोनीपत में अवैध शराब लेकर जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 50 पेटी अंग्रेजी शराब व 1.10 लाख रुपये और एक बलेनो कार भी बरामद की है। चुनावी माहौल में भिवानी पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप और नकदी बरामद की है।
विधानसभा चुनावों को देखते हुए पड़ोसी राज्य राजस्थान से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप की आशंका के चलते लोहारू पुलिस ने
सीमांत इलाकों में नाकाबंदी की हुई है। लोहारू पुलिस थाना के उप निरीक्षक रोहताश सिंह अपनी टीम के साथ रात्रि चेकिंग सूरजगढ़ रोड नाका पर थे कि इसी दौरान सूरजगढ़ की तरफ से एक बलेनो गाड़ी आती हुई दिखाई दी।
पुलिस ने गाड़ी को नाका पर रुकवाया और तलाशी ली तो अंदर से 50 पेटी रॉयल क्लासिक शराब मिली। पुलिस ने गाड़ी के अंदर से दो लोगों को भी काबू किया। इनकी पहचान अमित निवासी खैरमपुर जिला सोनीपत व सुनील निवासी रोहणा जिला सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने गाड़ी के अंदर से 50 पेटी अंग्रेजी शराब और एक लाख दस हजार रुपये की नकदी व शराब तस्करी में प्रयोग की गई गाड़ी को भी कब्जे में लिया है।