Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jan, 2025 05:27 PM

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव में जीत दर्ज करने के अगले दिन जगदीश सिंह झींडा ने इस्तीफा दे दिया। लेकिन अब वापस ले लिया है।
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव में जीत दर्ज करने के अगले दिन जगदीश सिंह झींडा ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब झींडा ने इस्तीफा वापस ले लिया है। जगदीश झींडा ने कहा कि कॉम को मेरे इस्तीफे से आहत हुई है। इसलिए मैं आगे कभी इस्तीफे बारे सोचूंगा भी नहीं। हम सभी सदस्य मिलकर गुरु घरों की लड़ाई लड़ेंगे। आगे झींडा ने कहा कि प्रधान पद के लिए रणनीति बनाएंगे, उन्होंने कहा कि अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, संगत ने जो दिया वो सिर माथे।
बता दें आज सुबह ही जगदीश सिंह झींडा ने कमेटी बनने से पहले ही मैदान छोड़ दिया है। झींडा ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए कहा कि वे कुछ ही देर में जिला उपयुक्त को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। झींडा ने अपने इस्तीफे के फैसले के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि उनके ग्रुप से 21 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे, लेकिन 9 ही जीत पाए जिससे खफा होकर उन्होंने इस्तीफा दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि संगत ने उनके संघर्ष को उम्मीद के अनुसार समर्थन नहीं दिया, जिसके चलते वे अब खुद को इस पद के काबिल नहीं मानते। उन्होंने यह भी कहा कि उनके ग्रुप के जीते हुए 9 सदस्य अब अपना फैसला स्वयं लेंगे। वहीं झींडा ने यह भी कहा कि वे अब किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)