Edited By Isha, Updated: 27 Mar, 2025 05:52 PM

हरियाणा के पंचकूला में हुआ दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी केमिस्ट शॉप में जा घुसी। संजय मेडिकोज नामक मेडिकल शॉप के नजदीक रेस्टोरेंट में भी पहुंचा नुसकान
पंचकूला(उमंग): हरियाणा के पंचकूला में हुआ दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी केमिस्ट शॉप में जा घुसी। हादसे में 80 साल के बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। वहीं, एक घायल किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में 14 साल का नवजोत और 80 वर्षीय बुजुर्ग दौलत राम हैं। नवजोत अपने दोस्तों के साथ पंचकूला के माजरी चौक स्थित रेस्टोरेंट में फास्ट फूड खाने आया था, लेकिन वे इस हादसे का शिकार हो गया।
बता दें कि गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसने न केवल मेडिकल शॉप को नुकसान पहुंचाया, बल्कि पास के रेस्टोरेंट को भी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी एक युवक चला रहा था, जो नशे की हालत में था। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घायल को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया है। घायलों का सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।