सूडान में फंसे फरीदाबाद का एक परिवार सुरक्षित आया स्वदेश, पीएम और सीएम का किया धन्यवाद

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 Apr, 2023 08:27 PM

a family of faridabad stranded in sudan came home safely thanked pm and cm

सूडान में फंसे भारतीयों को अपने देश वापस लाने के लिए मोदी सरकार के ऑपरेशन कावेरी का लगातार असर हो रहा है।

फरीदाबाद(अनिल राठी): सूडान में फंसे भारतीयों को अपने देश वापस लाने के लिए मोदी सरकार के ऑपरेशन कावेरी का लगातार असर हो रहा है। सूडान में फंसे बहुत सारे भारतीय अपने-अपने घर वापसी कर रहे हैं। ऐसा ही एक परिवार फरीदाबाद का है। जो सूडान में रहकर नौकरी कर रहा था और अब घर वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि हर समय डर लग रहा था कि ना जाने कब कौन सी मिसाइल घर पर गिर जाए। घर के साथ हमारे परखच्चे उड़ जाए, लेकिन यह भारत सरकार की मेहरबानी है, जिसके चलते हम सही सलामत भारत लौट पाए।

बता दें कि संतोष अपनी पत्नी ज्योति अपने बेटे अरिहंत और बेटी आदि जैन के साथ पिछले कई वर्षों से सूडान में रह रहे थे। संतोष यहां की एक कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कहा कि सब कुछ सही तरीके से चल रहा था, लेकिन अचानक सूडान में गृह युद्ध शुरू हो गया और उसके बाद तो जो हुआ वो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। घर के बाहर सड़कों पर टैंक और आसमान में फाइटर जेट और जगह-जगह से आती मौत की खबरें उन्हें लगातार बेचैन कर रही थी। हर समय यही डर लगता था कि ना जाने कौन सी मिसाइल पर उनके परिवार का नाम लिखा है। संतोष और उनकी पत्नी अभी भी उन हालात को याद कर सिहर उठते हैं।  उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वह सूडान से बच कर बाहर निकल पाएंगे, लेकिन भारत सरकार ने इसके लिए बहुत बेहतरीन तरीके से काम किया और उन्हें सही सलामत उनके घर तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने भी उनका बहुत ख्याल रखा और एयरपोर्ट से न केवल उन्हें घर तक पहुंचाया। बल्कि घर के अंदर तक छोड़कर खाने-पीने की भी व्यवस्था की थी।

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!