Highest Quantity of Sugarcane: प्रदेश में यहां हुई  62.10 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की

Edited By Isha, Updated: 18 Apr, 2025 01:38 PM

62 10 lakh quintals of sugarcane were crushed here in the state

सहकारी शुगर मिल का 2024-25 का पेराई सत्र 10 अप्रैल की देर रात संपन्न हो गया। पानीपत मिल द्वारा इस बार प्रदेश के 10 सहकारी एवं असंध में हैफेड के मिल समेत 11 शुगर मिलों में सबसे ज्यादा 62 लाख 10 ह

पानीपत: सहकारी शुगर मिल का 2024-25 का पेराई सत्र 10 अप्रैल की देर रात संपन्न हो गया। पानीपत मिल द्वारा इस बार प्रदेश के 10 सहकारी एवं असंध में हैफेड के मिल समेत 11 शुगर मिलों में सबसे ज्यादा 62 लाख 10 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई की।
 

वहीं प्रदेश के सहकारी क्षेत्र के 4 शुगर मिलों पानीपत, करनाल, शाहबाद व रोहतक में बिजली बनाने की टरबाइनें लगी हैं और एचवीपीएन को बिजली बेचने में भी पानीपत मिल इन चारों शुगर मिलों में टॉप पर रही है। पानीपत मिल द्वारा इस सीजन में नौल्था पॉवर हाउस में 4 करोड़, 31 लाख 9800 यूनिट बिजली एक्सपोर्ट की गई। 

पानीपत मिल द्वारा इस बार 27 करोड 29 लाख रुपए की बिजली बेची गई। शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों की बैठक ली और प्रदेश में सहकारी एवं हैफेड समेत 11 शुगर मिलों में पानीपत मिल के पेराई एवं बिजली बेचने पर प्रथम रहने पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। मीटिंग में चीफ इंजीनियर राजकुमार, चीफ कैमिस्ट बीएस हुड्डा, डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि मान, इंजीनियर काशी नाथ शाहू, अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा व पीए विजय राठी मौजूद रहे।

एमडी मनदीप ने बताया कि शुगर मिल प्रबंधन का लक्ष्य अब पानीपत में गन्ने का रकबा बढ़ाने और अगेती वैरायटी में ज्यादा रिकवरी देने वाले गन्ने की किस्म सीओ-0118 व सीओ-15023 की बिजाई करवाना है। जिला में गन्ने का रकबा 28914 एकड़ था, लेकिन अगली बार इसे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।

गन्ना प्रबंधक करतार सिंह के नेतृत्व में गन्ना विभाग की कई टीमें जिलाभर में जाकर किसानों को जागरूक कर रही है। मीटिंग के बाद एमडी मनदीप कुमार ने मिल बंद होने पर खोली गई गन्ना चैन व रोलर का निरीक्षण किया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!