Edited By Manisha rana, Updated: 13 Sep, 2023 04:08 PM

महेंद्रगढ़ में रिटायर्ड बिजली कर्मचारी एक बैंक से अपनी पेंशन निकलवाकर बाहर आया तो उसके बैग से 50 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए। वह व्यक्ति माजरा चुंगी पर किसी को पैसे देने के लिए बैग में देखा तो उसमें पैसे नहीं थे। उसने तुरंत इसकी सूचना बैंक में जाकर...
महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ में रिटायर्ड बिजली कर्मचारी एक बैंक से अपनी पेंशन निकलवाकर बाहर आया तो उसके बैग से 50 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए। वह व्यक्ति माजरा चुंगी पर किसी को पैसे देने के लिए बैग में देखा तो उसमें पैसे नहीं थे। उसने तुरंत इसकी सूचना बैंक में जाकर दी। बैंक कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो महिला उसके बैग से पैसे निकलती हुई दिखाई दी। शिकायत पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कई सालों तक महेंद्रगढ़ में दी अपनी सेवाएं
उसने कई सालों महेंद्रगढ़ में भी अपनी सेवाएं दी। वह 11 सितंबर रेलवे रोड स्थित SBI बैंक महेंद्रगढ़ से 50 हजार रुपए पेंशन के निकालकर थैले में रखकर बाहर आया। उसके बाद उसने बैंक की सीढ़ियों से नीचे उतरकर कैंपर से पानी पिया और पैदल-पैदल माजरा चुंगी पर पहुंचा। फिर उसने वहां अपना बैग खोलकर चेक किया, जिसमें से कुछ पैसे किसी सुनार को देने थे।तब उसके होश उड़ गए कि बैग में पैसे नहीं हैं। वह उसी समय बैंक में वापस आया और वहां बैंक कर्मचारियों को घटना के बारे में अवगत करवाया। बैंक कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें देखा कि जब वह बैंक से बाहर निकल रहा था, तब दो महिला व एक व्यक्ति था। वह उसके पीछे-पीछे चले तथा सीढ़ियों से उतरते समय एक महिला ने बैग से पैसे की थैली निकाली।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)