महेंद्रगढ़ में बुजुर्ग के बैग से 50 हजार रुपए चोरी, CCTV में कैद हुई आरोपी महिला

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Sep, 2023 04:08 PM

50 thousand rupees stolen from old man s bag in mahendragarh

महेंद्रगढ़ में रिटायर्ड बिजली कर्मचारी एक बैंक से अपनी पेंशन निकलवाकर बाहर आया तो उसके बैग से 50 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए। वह व्यक्ति माजरा चुंगी पर किसी को पैसे देने के लिए बैग में देखा तो उसमें पैसे नहीं थे। उसने तुरंत इसकी सूचना बैंक में जाकर...

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ में रिटायर्ड बिजली कर्मचारी एक बैंक से अपनी पेंशन निकलवाकर बाहर आया तो उसके बैग से 50 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए। वह व्यक्ति माजरा चुंगी पर किसी को पैसे देने के लिए बैग में देखा तो उसमें पैसे नहीं थे। उसने तुरंत इसकी सूचना बैंक में जाकर दी। बैंक कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो महिला उसके बैग से पैसे निकलती हुई दिखाई दी। शिकायत पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 


कई सालों तक महेंद्रगढ़ में दी अपनी सेवाएं

उसने कई सालों महेंद्रगढ़ में भी अपनी सेवाएं दी। वह 11 सितंबर रेलवे रोड स्थित SBI बैंक महेंद्रगढ़ से 50 हजार रुपए पेंशन के निकालकर थैले में रखकर बाहर आया। उसके बाद उसने बैंक की सीढ़ियों से नीचे उतरकर कैंपर से पानी पिया और पैदल-पैदल माजरा चुंगी पर पहुंचा। फिर उसने वहां अपना बैग खोलकर चेक किया, जिसमें से कुछ पैसे किसी सुनार को देने थे।तब उसके होश उड़ गए कि बैग में पैसे नहीं हैं। वह उसी समय बैंक में वापस आया और वहां बैंक कर्मचारियों को घटना के बारे में अवगत करवाया। बैंक कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें देखा कि जब वह बैंक से बाहर निकल रहा था, तब दो महिला व एक व्यक्ति था। वह उसके पीछे-पीछे चले तथा सीढ़ियों से उतरते समय एक महिला ने बैग से पैसे की थैली निकाली।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!