हरियाणा में नहर टूटने से 50 एकड़ भूमि जलमग्न, किसानों पर टूटा आफत का पहाड़

Edited By Isha, Updated: 19 Jan, 2025 07:22 PM

50 acres of land submerged due to canal breaking in haryana

शहर के भट्टू इलाके के गांव गदली के पास आज दोपहर खेड़ी माइनर नहर टूट गई, जिससे गेहूं के खेतों में तेजी से पानी फैलना शुरू हो गया। किसानों की सूचना पर तुरंत सिंचाई विभाग ने बीघड़ हेड से नहर को बंद करवाया

फतेहाबाद: शहर के भट्टू इलाके के गांव गदली के पास आज दोपहर खेड़ी माइनर नहर टूट गई, जिससे गेहूं के खेतों में तेजी से पानी फैलना शुरू हो गया। किसानों की सूचना पर तुरंत सिंचाई विभाग ने बीघड़ हेड से नहर को बंद करवाया, ताकि नहर में आई दरार को जल्द से जल्द पाट सकें। करीब 50 एकड़ के आसपास खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके थे।किसानों ने इस पर रोष व्यक्त किया और कहा कि खेड़ी माइनर पिछले कई महीनों में बहुत बार अलग-अलग स्थान से टूट चुकी है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं करवाई जा रही।

जानकारी के अनुसार, आज दोपहर बाद गांव गदली के पास से गुजर रही खेड़ी नहर अचानक टूट गई। जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सिंचाई विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद बीघड़ हेड से नहर को बंद करवा दिया गया, लेकिन बीघड़ से यहां तक नहर में पानी होने के चलते पानी का बहाव खेतों की तरफ बना हुआ है।

सिंचाई विभाग से जेई मनजीत बेनीवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरार को पाटने का काम शुरू कर दिया। ऑऑज्यादा मात्रा में पानी भरने के कारण दरार करीब 70 फुट चौड़ी हो गई, इस कारण 50 एकड़ के लगभग गेहूं के खेत पानी से भर गए. फिलहाल दरार को पाटने का काम तेजी से जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!